राष्ट्र के प्रति नेताजी के योगदान पर हर भारतीय को गर्व है : काले

# सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘नमन’ द्वारा कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि दीं

शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर साकची स्थित आमबगान मैदान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित किया.
इस मौके पर नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने नेताजी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने- आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए. ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है. उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।

इस मौके पर जितेन्द्र चावला, सुखविंदर सिंह निक्कू, रामकेवल मिश्रा, महेंद्र सिंह, बिपिन झा, छोटे, शिरे, अमरपाल सिंह, पंकज वर्मा, मनोज मिश्रा, सरजू राम, मिष्टु सोना, प्रमिला शर्मा, संध्या रानी महतो, रंजीता राय, काकोली मुखर्जी, बंदना नामता, ममता पुष्टि, डी मनी, आरती मुखी, कल्याणी पाठक, रेखा सिंह, पूनम गुप्ता, अखिलेश पांडे, पप्पू राव, जूगुन पांडे, अमर सिंह, विभास मजूमदार, प्रिंस सिंह, मनीष सिंह, विक्रम ठाकुर, संतोष यादव, सरबजीत सिंह टॉबी, सौरव चटर्जी, बिनोद भिरभरिया, सोनू खान, धीरज चौधरी, विकास गुप्ता, सुमन कुमार, अमित पाठक,शुभम लाला, विकी तारवे, कार्तिक जुमानी, राजू कुमार, सूरज चौबे, सागर, सनोज चंद्रा, कमलेश पाठक, मनू ढोके, संजय सिंह, मनोज हलदर, सूरज यादव, शुरू पात्रों, रामा राव, राहुल पाल, सूरज साह, हिमांशु सिंह, प्रशनजीत एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Share this News...