इतिहास पढ़ना भी होगा और गढ़ना भी होगा- काले , नमन ने बाबु कुँवर सिंह की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बाबु कुँवर सिंह के बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ॠणी रहेगा : वाई. पी. सिंह

जमशेदपुर,26 अप्रैल : देश प्रेम , वीरता और त्याग की परिभाषा गढ़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी, भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले साहस, शौर्य व निर्भीकता के प्रतीक, प्रखर राष्ट्रभक्त बाबु कुँवर सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन परिवार द्वारा कालीमाटी कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई l

संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हमें केवल इतिहास पढ़ना नहीं है – इतिहास गढ़ना भी है । हमारे पूर्वजों ने कुरबानियाँ सिर्फ़ इसलिये नहीं दो की उन्हें हाई व्यवस्था के ख़िलाफ़ लड़ना है , काले ने कहा की आज भ्रष्टाचार , लूट – खसोट , भुखमरी , अशिक्षा , नशाखोरी का बोलबाला चारों और फैला है , इससे कौन लड़ेगा , गरीब को सम्मान से जीने का हक़ है की नहीं ? क्या इसी व्यवस्था के लिये हमारे वीरों ने देश के लिये अपनी जानें क़ुर्बान की है । उन्होंने कहा कि आज इस पुण्यतिथि पर गंभीर चिंतन करने की ज़रूरत है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बाबू कुँवर सिंह कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री वाई. पी. सिंह ने कहा कि- बाबु कुँवर सिंह को याद कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उनका बलिदान हमें मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने की सीख देता है। अपने शौर्य से इस वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले अजर अमर सेनानी के बलिदान का कृतज्ञ राष्ट्र सदैव ॠणी रहेगा।उन्होंने कहा हमें वैसे लोग पसंद नहीं जो राष्ट्र के प्रति भक्ति नहीं रखते।
वरिष्ठ पत्रकार बृज भूषण सिंह ने नमन के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा की उन्हें गर्व है की वे नमन जैसी संस्था के साथ जुड़े है। वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय ने कहा कि – कुँवर सिंह एक ऐसे क्रांतिवीर थे,जिनके नाममात्र से ही अंग्रेजी हुकूमत कांपती थी।उनकी वीरता युगों- युगों तक सभी को प्रेरित करती रहेगी।
नमन के संरक्षक राजीव कुमार ने कहा कि – वीरता, साहस,निडरता की प्रतिमूर्ति थे माँ भारती के अमर सपूत बाबु कुँवर सिंह ।
पूर्व सैनिक के वरुण कुमार ने कहा की ऐसे सपूत विरले ही मिलते हैं जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया l
कार्यक्रम में रामकेवल मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त कर कुँवर सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की l
इस अवसर पर बाबु कुँवर सिंह को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु मुख्य रूप से पूर्व सैनिक
राजू मारवाह, महेंद्र सिंह,गोपी कांत, संतलाल पाठक, राजेश सिंह ‘बम’, सुखविंदर सिंह,बाबु तिवारी, प्रमिला शर्मा, जितेंद्र चावला,मनोज काउंटिया, लता सिन्हा, अनीशा सिन्हा, मीना प्रसाद, किरण सिंह, स्वरुप सिंह, रानी गुप्ता, पल्लवी, डी मनी, ममता पुष्टि,सीता शर्मा,लक्की कौर, पूनम देवी, अखिलेश पांडे, संदीप कुमार सिंह, पप्पू राव, जुगनू पांडे,महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह,बिभाष मजुमदार, संतोष यादव, दीपक सिंह, सरबजीत सिंह टोबी,सूरज यादव,राज पासवान, मनोज मुखी,भोला रवि दास, बिट्टू मुखी, कार्तिक, सौरभ चटर्जी,सचिन, घनश्याम भीरभीरिया, संजय कुमार सिंह, विनोद ओमंग , अमरेन्द्र कुमार, विक्की तारवे, मनोज हलधर, शुभम लाला,पारीतोष, बबलू, सूरज चौबे, प्रेम करण पांडे, राम, हेमंत कुमार पान,रामा राव, अनूज मिश्रा, विवेक मिश्रा, राम, विक्रम सिंह, विक्रम ठाकुर सहित काफी संख्या में नमन के स्वयंसेवक उपस्थित हुए l
कार्यक्रम का संचालन डी. डी. त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन राजपति देवी ने कियाl

Share this News...