जमशेदपुर । छात्र संघर्ष समिति से सक्रिय रहे नागेन्द्र तिवारी, जो टिस्को टाउन डिवीजन तथा जिंदल स्टील सहित कई कंपनियों के अधिशासी और जमशेदपुर बार एसोसिएशन सदस्य भी थे, के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि श्री तिवारी से उनका छात्र जीवन से ही गहरा संबंध रहा है। श्री तिवारी ने जमशेदपुर में विश्वविद्यालय स्थापना के समर्थन में और बिहार प्रेस बिल के खिलाफ आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। जमशेदपुर के छात्र आंदोलन के इतिहास में उनका जो योगदान रहा, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। श्री तिवारी एक सक्षम अधिकारी, जुझारू छात्र नेता और अधिवक्ता के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे।
उन्होंने श्री तिवारी को अपना सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से तथा पूरे जमशेदपुर को बड़ी क्षति हुई है। श्री दास ने शोक संतप्त नागेन्द्र तिवारी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।