संसद रत्न के लिये चुने गये विद्युत महतो,13 सांसदों को चुना गया

जमशेदपुर, 21 फरवरी (रिपोर्टर) : सांसद विद्युत वरण महतो को इस वर्ष पुन: ‘संसद रत्न’ से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. इस साल लोकसभा व राज्यसभा में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाने और सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज करनेॅवाले भारत के कुल 13 सांसदों को ‘संसद रत्न’ से नवाजे जाने के लिए कमिटी द्वारा चुना गया है. इसमें जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बिद्युत बरण महतो सभी 12 सांसदों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान पर हैं. उक्त सूची में 8 सांसद लोकसभा व 5 सांसद राज्यसभा से हैं. इस सूची में विद्युत महतो के अलावा लोकसभा के अन्य सदस्यों में सुकांत मजुमदार (भाजपा, पश्चिम बंगाल), कुलदीप राय शर्मा (कांग्रेस, अंदमान निकोबार), डा. हिना विजय कुमार गवित (भाजपा, महाराष्ट्र), अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस, पश्चिम बंगाल), गोपाल चिन्नया शेट्टी (भाजपा, महाराष्ट्र), सुधीर गुप्ता (भाजपा, मध्यप्रदेश) तथा अमोल रामसिंह कोहले (एनसीपी, महाराष्ट्र) के नाम शामिल है. वहीं राज्यसभा सदस्यों में डा. जॉन ब्रिट्टास (सीआईएम, केरला), डा. मनोज कुमार झा (राजद, बिहार), फौजिया तहसीन अहमद खान (एनसीपी, महाराष्ट्र), विश्वंभर प्रसाद निषाद (समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश) तथा छाया वर्मा (कांग्रेस, छत्तीसगढ़) के नाम भी शामिल है.

Share this News...