हनुमान चालीसा विवाद,सांसद नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ लगा राजद्रोह, 14 दिनों की न्‍याय‍िक ह‍िरासत में

शिवसैनिकों के खिलाफ भी कार्रवाई – 6 कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई: अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा विवाद में 14 दिनों की न्‍याय‍िक ह‍िरासत में भेज दिया गया है। बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट ने रविवार को यह फैसला सुनाया। 6 मई तक हिरासत में रहेंगे। 29 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई होगी। राणा दंपति पर तीन आरोप लगे हैं।
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति की गिरफ्तारी के बाद अब शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है. खार पुलिस ने शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ अब राजद्रोह की धारा भी लगा दी गई है.
इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में ‘‘सरकारी अधिकारी को कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए आपराधिक बल के इस्तेमाल’’ संबंधी धारा जोड़ी है. यानी अब दोनों के खिलाफ धारा 353 के तहत भी मामला दर्ज हो चुका है.
बाकी आरोपियों की हो रही तलाश
बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि, इन सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. इसी शिकायत पर अब पुलिस ने शिवसेना कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया है. सभी पर आरोप है कि उन्होंने सांसद के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया.

मुंबई पुलिस ने बताया है कि इस मामले में बाकी के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. अभी भी पुलिस को कुछ आरोपियों की तलाश है. जल्द कुछ और शिवसेना कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो सकती है.

सांसद नवनीत राणा को 14 दिन की जेल
इससे पहले शनिवार देर शाम गिरफ्तार हुईं सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. हालांकि पुलिस की तरफ से दोनों की कस्टडी मांगी गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. दोनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और उपद्रव फैलाने की कोशिश के आरोप हैं. सासंद के वकील ने दलील दी थी कि ये गिरफ्तारी गलत है, क्योंकि दोनों ही जनप्रतिनिधि हैं और गिरफ्तारी से पहले स्पीकर से इजाजत लेनी चाहिए थी. फिलहाल 29 अप्रैल तक दोनों को जेल में रहना ही होगा, क्योंकि इसी दिन जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ जब अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने एक चुनौती दे दी थी. उन्होंने ऐलान किया कि वो अपने समर्थकों के साथ सीएम उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. इसके बाद 23 अप्रैल की सुबह से ही शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर को घेर लिया. सभी घर के बाहर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. लेकिन इस दौरान सांसद नवनीत राणा बाहर नहीं निकलीं. आखिरकार उन्होंने शाम को ये बताया कि वो अब हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने वाली हैं, क्योंकि उनका मकसद पूरा हो चुका है. हालांकि तभी मुंबई पुलिस की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन लाया गया. कुछ ही देर बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर राजनीति भी खूब गरम है.

Share this News...