झारखंड में कानून कर रहा है अपना काम,भाजपा पर आरोप बेबुनियाद-जयंत सिन्हा

200 साल का कोयला देश में उपलब्ध, लेकिन हमें सौर ऊर्जा की ओर जाना होगा

फोटो सांसद जयंत सिन्हा के साथ सांसद विद्युत महतो, कुणाल षाड़ंगी एवं कमांडर संजीव रमण, राजीव रंजन , राकेश रंजन

जमशेदपुर 9 मई संवाददाता, पूर्व केंद्रीय मंत्री हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान घटनाक्रम में जो कुछ हो रहा है वह कानून के तहत किया जा रहा है । प्रख्यात समाजसेवी ए के श्रीवास्तव के आदित्यपुर स्थित आवास पर भोजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री सिन्हा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि भाजपा सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां कानून के तहत अपना काम कर रही हैं। जो कुछ परिणाम आएगा वह कानून के तहत होगा। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के ठिकाने से इतनी रकम बरामद की गयी है, यह तो भाजपा ने नहीं कराया है। हमारे आपके घर इतनी रकम कभी हो सकती है क्या? आखिर ये किसके पैसे हैं?
महंगाई वृद्धि पर पूछे गए सवाल पर श्री सिन्हा ने कहा कि यह वैश्विक समस्या का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हम टापू या कुएं में नहीं रहते । हम समुद्र का हिस्सा हंै। जो कुछ दुनिया में होगा उसका असर भारत पर पड़ेगा. रुस यूक्रेम की लड़ाई के कारण पूरी दुनियां पर असर हो रहा है। मगर मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूती के साथ खड़ी है। दुनिया के कई देशों में महंगाई बहुत बढी हुई है । उसके मुकाबले भारत की महंगाई कम है । उन्होंने कहा कि पड़ोस के पाकिस्तान और श्रीलंका में क्या हो रहा है यह सभी देख रहे हैं। अगर हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होती तो आज हम इतनी मजबूती के साथ नहीं खड़े रह पाते। उन्होंने कहा हाल की रिजर्व बैंक के गवर्र्नर के साथ मुंबई मे ंउनकी बैठक हुई थी। रेपो रेट में किये गये बदलाव के महंगाई घटेगी।
श्री सिन्हा ने कहा कि महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार नेें पेट्रोल डीजल के उत्पाद शुल्क में कमी की है अगर राज्य सरकारें भी अपने हिस्से के उत्पाद शुल्क में कमी करें तो पेट्रोल डीजल की कीमतें में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। राज्य के वर्तमान बिजली-पानी संकट पर पूछे गए सवाल पर श्री सिन्हा ने कहा कि यहां की निकम्मी सरकार के कारण हालात इतने बिगड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूर है कि गर्मी वैश्विक समस्या है मैं जिस हजारीबाग क्षेत्र में आता हूं वहां कभी पंखा चलाने की जरूरत नहीं पड़ती थी आज हमें एसी चलाना पड़ता है लेकिन राज्य सरकार हमें बिजली नहीं दे पाती। बिजली के मद में जितना पैसा देना है वह नहीं दे रही।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में कोयले की कमी नहीं है। अभी भी 200 साल तक हमारा देश कोयला उत्पादन कर सकता है लेकिन हमें बिजली के लिए सौर ऊर्जा की ओर जाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में अहम पहल कर रहे हैं। मेरा मानना है कि आने वाले कुछ सालों में हम बिजली के मुकाबले सौर ऊर्जा पर अधिक से अधिक निर्भर होने लगेंगे। तब समस्याएं कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा कोयले सस्ता भी है, इसलिए इससे अधिक से अधिक इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाना चाहिए ।
ए के श्रीवास्तव के आवास पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी,महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, रूपेश कटिहार, सुबोध श्रीवास्तव आदि मौजूद थे । ए के श्रीवास्तव के पुत्रों कमांडर संजीव रमण, राजीव रंजन एवं राकेश रंजन सहित पूरे परिवार आगंतुकों की आगवभगत की।

Share this News...