झामुमो ने की तीन दिवसीय शोक की घोषणा
जमशेदपुर, 13 मार्च (रिपोर्टर) : राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का निधन आज रांची के रिम्स में इलाज के दौरान हो गया. उनके निधन से राज्य सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा व पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी शोक व्याप्त हो गया. सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए मंत्री श्री सोरेन ने अपना दु:ख साझा किया. कहा कि जीवन के हर सुख-दु:ख में साथ निभानेवाले प्रिय भाई का यूं अचानक चला जाना असहनीय पीड़ा देता है. उनका स्नेह, मार्गदर्शन और संगति हमेशा याद रहेगा. परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व हम सभी को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति दें. उनकी यादें हमारे हृदय में सदा जीवित रहेंगी. उनका अंतिम संस्कार भी आज कर दिया गया.
उनके निधन की खबर पाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंत्री के परिजनों से बात की तथा शोक जताया. गौ रक्षा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, झामुमो के पवन कुमार सिंह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सहित विभिन्न राजनीतिक दल के कई नेता व कार्यकर्ता श्मशाम घाट पर जाकर शोक जताया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, उनकी धर्मपत्नी डा. मीरा मुंडा उनके घर जाकर शोक जताया. दूसरी ओर झामुमो के जिला संयोजक बाघराय मार्डी जी के आदेशानुसार राम सोरेन के निधन पर पूर्वी सिंहभूम जिले में कल, 13 मार्च से 15 मार्च (तीन दिन) का शोक दिवस घोषित किया गया है. बताया कि इस दौरान पार्टी को कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा.