जमशेदपुर7 सुवर्णरेखा एकादश ने मीडिया कप क्रिकेट 2025 का खिताब जीत लिया है। कीनन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में सुवर्णरेखा एकादश ने खरकई एकादश को आठ विकेट से हरा दिया। खरकई मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। देवाशीष ने 46 गेंदों पर 63 रन, कुवंर हेब्रम ने 37 गेंदो पर 46 रनों की पारी खेली। एक समय सुवर्णरेखा बड़े स्कोर की ओर बढ रहा था लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में संजय पाण्डेय एवं रणधीर की कसी गेंदबाजी ने सुवर्णरेखा की वापसी करा दी। रणधीर ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। ललित और विकास शर्मा ने एक एक विकेट लिया। संजय पाण्डेय ने आखिर में फेंके गये तीन ओवरों में केवल 19 रन दिये।आनंद कुमार ने दो ओवरों में केवल 13 रन दिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुवर्णरेखा एकादश ने 18.1 ओवर में दो विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। आनंद कुमार ने 43 गेंदो पर 60 रन, रणधीर सिंह ने 39 गेंदो पर नाबाद 61 रन बनाए। सुवर्णरेखा की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले चार ओवरों में टीम ने 44 रन बना लिये थे तभी कप्तान जय प्रकाश राय 16 रन बनाकर रन आउट हो गये। उसके बाद आनंद कुमार और रणधीर सिंहर ने दूसरे विकेट के लिये 91 रन जोडक़र टीम को लक्ष्य के निकट पहुंचा दिया। ललित ने 22 नाबाद रन बनाये। अमित केसरी के एक विकेट मिला। अभिषेक सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज, सुवर्णरेखा के रणधीर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सुवर्णरेखा के ललित को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। हुडको और दोमुहानी को संयुक्त रुप से फेयर प्ले ट्रॉफी दी गई। मुख्य अतिथि जियाडा के एमडी प्रेम रंजन, टाटा स्टील यूआईएसएलके एमडी प्रेम रंजन, आधुनिक पावर के सीईओ अरुण कुमार मिश्रा, श्रीलेदर्स के एमडी शेखर डे, आधुनिक के वीपी चंद्रभूषण शर्मा,सीडीपीओ दुगेश नंदनी ने पुरस्कार वितरित किये। न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रज भूषण सिंह और चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन किया। इस मौके पर भाष्कर के संपादक डा संजय पाण्डेय(रतलामस मध्य प्रदेश) दैनिक भाष्कर के ंसपादक भवानंद झा, प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव विनय पूर्ति, कोषाध्यक्ष अजय महतो, सहित प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे। आयोजन की सफलता के लिये सभी ने प्रेस क्लब की पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर सभी अम्पायर , स्कोरर, कमेंटेटर, ग्राउंड्स मैन आदि को भी सम्मानित किया गया। 17 फरवरी से शुरु हुई इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था।