मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में पुलिस पदाधिकारियों को लाइव सेविंग प्रशिक्षण

जमशेदपुर: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में आज पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पुलिस कर्मियों के लिए जीवन रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्वी सिंहभूम पुलिस प्रशासन और उक्त मेडिकल कॉलेज ने पुलिस कर्मियों को जो किसी भी दुर्घटना में स्थल पर पहुंचने वाले प्रथम व्यक्ति होते हैं, जीवन रक्षा के मूलभूत लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण का अभिनव प्रयोग शुरू किया.
आज कॉलेज की सुविधा सम्पन्न प्रयोगशाला में जिले के 29 पुलिस कर्मियों को कॉलेन के डीन डा. जी प्रदीप कुमार के निर्देशन में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल मुख्य अतिथि के रूप में अपनी धर्मपत्नी डा. आस्था रमण के साथ उपस्थित हुए. डा. आस्था एनेस्थीसियोलॉजिस्ट हैं और केएमसी मणिपाल 2008 बैच की एलुमनी भी हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण को बेहद महत्वपूर्ण बताया.
यह प्रशिक्षण मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के दक्ष चिकित्सकों की प्रशिक्षण टीम द्वारा प्रदान किया गया. इस टीम में डा. अयासकांत साहू, डा.श्यामल मैती, डा. अंजनेयूलु कोनूरी, डा. राजकिरण, डा. रवि कौशल, डा. ज्योतिष गुडिय़ा, डा. रत्नेश सिन्हा शामिल थे. कॉलेज द्वारा निकट भविष्य में जमशेदपुर के और पुलिस कर्मियों को यह प्रशिक्षण देने की योजना है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को डा. आस्था रमण ने सर्टिफिकेट प्रदान किया.

Share this News...