मानगो में दौड़ा दौड़ाकर युवक की गोली मारकर हत्या, पिछले साल भुइंयाडीह में हुई हत्या का बदला

शहर में लगातार दूसरे दिन हुई हत्या की घटना ने सनसनी फैला दी है। मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने दौड़ा दौड़ाकर राजा सिंह नामक एक युवक की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने जिसको गोली मारी है, वह बैकुंठनगर का रहने वाला राजा सिंह है. गोली उसके सिर में गोली मारी गई है। बताया जाता है कि पोस्ट ऑफिस रोड में राजा अपने घर से आ रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसको रोका और दोनों लडक़े को देखकर वह भागकर एक लेडीज कॉर्नर में घुस गया.

अपराधियों ने उसको लेडीज कॉर्नर में घुसकर ही गोली मार दी. गोली राजा के सिर में लगी है. बताया जाता है कि वहां से टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोखा बरामद की है. वही अपराधियों को पकडऩे के लिए छापामारी की जा रही है.

हमलावरों की पहचान हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह अपराधियों ने राजा सिंह को दौड़ा दौड़ाकर गोली मारी। हमलावरों में निशार अहमह ऊर्फ निशु, प्रदीप सिंह का भाई प्रवीण सिंह ऊर्फ छोटू और और राहुल राय शामिल हैं।
धर घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गया और आनन फानन में राजा सिंह को उठाकर एमजीएम अस्पताल ले गए । जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बारे में बताया जाता है कि पिछले वर्ष भुइंयाडीह स्वर्णरेखा घाट के समीप अमरनाथ सिंह की करीबी प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें राजा सिंह का भी नाम सामने आया था । आशंका जताई जा रही है कि उसी का बदला लेने के लिए यह हत्या की गई है। बताया जाता है कि वहां से किसी तरह टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोखा बरामद की है. लगातार दूसरे दिन शहर में हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया है. गुरुवार को भी अपराधियों ने टकलू की गोली मारकर हत्या की थी.
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई छायानगर के टकलू लोहार की हत्या के मामले से ही मानगो के राजा हत्याकांड का मामला जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि राजा कुमार का टकलू से अच्छी दोस्ती थी. पहले बदमाशों ने टकलू को रास्ते से हटाया फिर राजा को अपना निशाना बनाया.

नवबंर 2022 में ब्राउन शुगर बिक्री में गया था जेल
राजा कुमार के बारे में पुलिस का कहना है कि मानगो थाने से उसे ब्राउन शुगर की बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके अलावा भी उसका कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं इसको खंगालने का काम पुलिस टीम कर रही है.
राजा और टकलू लोहार हत्याकांड में गौर करें तो दोनों का मोडस अपरेंडी एक जैसा ही लग रहा है. टकलू को भी दिन-दहाड़े गोली मारी गई थी और राजा को भी उसी तरह से गोली मारी गई है.

पूरे मामले में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत का कहना है कि राजा हत्याकांड में यह बात सामने आई है कि घटना में बाइक सवार दो बदमाशों का हाथ है. राजा पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. टकलू हत्याकांड से राजा का मामला जुड़ा है या नहीं इसकी जांच अभी चल रही है.

Share this News...