होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ “जामगो” के लोगों का फूटा गुस्सा

Jamshedpur,8 May: मानगो में तीन गुना बढ़े होल्डिंग टैक्स के खिलाफ विकास सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाल कर आम लोगों ने प्रतिवाद जाहिर किया. हजारों की संख्या में लोग हीरा होटल मैदान से लेकर अमर शहीद खुदीराम बोस चौक तक अपने हाथों में मशाल लेकर पैदल चले और राज्य सरकार का विरोध किया । लोगों ने बढ़े हुआ होल्डिंग टैक्स वापस लेने का नारा लगाया. जुलूस के पहले एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास ने कहा कि मानगो नगर निगम द्वारा n ढंग की नागरिक सुविधा उपलब्ध कराई जाती है , न ही कोई तरीके का रखरखाव किया जाता है, फिर भी लोग होल्डिंग टैक्स देते हैं. अब
इस होल्डिंग टैक्स की राशि में तीन गुना बढ़ोतरी कर जनता के ऊपर राज्य सरकार ने जजिया टैक्स का बोझ लाद दिया हैं। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक स्वर में कहा कि हेमंत सरकार एक ओर
खजाना लुटवा रहीं है और ऊपर से जनता की जेब काट रही है. नगर निगम का सृजन केवल लोगों को परेशान करने के लिए किया गया है. सभी गली मोहल्ले की नालियां जाम रहती है, कीचड़ युक्त पानी सड़क पर बहता रहता है,लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिलता । मानगो का दूसरा नाम जाम के कारण जामगो हो गया है .सारे वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं और जनता त्राहिमाम कर रही है. बिना जनता की राय लिए और बिना सुविधा मुहैया कराए कोविड-19 के बाद होल्डिंग सरकार ने बढ़ा दिया । मानगो गोल चक्कर का निर्माण या फिर पुल का मरम्मत बीरबल की खिचड़ी हो गई है । मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि यह लूटपाट वाली सरकार है और इसे शहीद ए आजम भगत सिंह की तरह विस्फोट कर भगाना होगा. आज विस्फोट की चिंगारी हम लोगों ने मशाल के रूप में जलाई है यह चिंगारी एक दिन ज्वाला बनेगी और यह सरकार को जला कर राख करेगी । मसाल जुलूस में मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रोफेसर यूपी सिंह ,अशोक चौहान, डॉक्टर अनिल सिंह, अशोक गौड़, रविंद्र कुमार सैनी, अमरिंदर पासवान, राजेश साहू, लक्ष्मण सिंह, विजय शर्मा, राजगुरु शर्मा, मुन्ना सिंह, नितेश सिंह ,निशांत बाजपेई, संतोष चौहान, उमाशंकर मंडल ,जय प्रकाश निराला, अक्षय पांडे ,बबलू सिंह ,मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा विजय ओझा, दुर्गा दत्ता, मनोज राय ,जितेंद्र यादव, श्यामल सरकार, पंकज सुमन शर्मा, गोपी चौधरी ,दीपक चौधरी, सूरज नारायण ,शिव साव, संजय सिंह गुड्डू, लालू गौड़, मृत्युंजय मिश्रा, जीतू गुप्ता ,शीतल रजक, नंदन दुबे कुंदन चौबे, गुलटेन सिंह, प्यारे लाल शाह ,शशि भूषण शर्मा, मेमे चौहान, सोनू सिंह, मोहम्मद निसार अहमद, संदीप शर्मा, लक्षमण सिंह, कौशलेंद्र सिंह, अरुण शर्मा, कैलाश बिरुवा ,सरजू बासके, सुरेंद्र प्रसाद, दीपक मेहता, बाला प्रसाद सहित हजारों लोग शामिल हुए।

Share this News...