*
अपराधी बेलगाम एक और वारदात श्याम नगर में चोरी की घटना प्रशासन पूरी तरह से बेखबर : विनोद राय*
आज सुबह में मानगो क्षेत्र के श्याम नगर एरिया में संजय शर्मा के घर में चोरी की सूचना विजय शर्मा ने भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष को दी और बताया कि संजय शर्मा गांव गए हुए थे और उनके घर में चोरी हो गई आज सुबह ही वह गांव से अपनी बेटी की शादी करके लौटे हैं और चोरी की यह घटना हो गई यह लगातार तीसरी बार की घटना है जो कि उनके साथ में घटी है । विनोद राय ने बताया कि आज पूरे मानगो क्षेत्र में नशाखोरी, छिनताई, चोरी की घटना आम बात हो गई । कहीं भी अपराधी पर कोई लगाम नहीं है पूरी तरह से अपराधी चुस्त दिख रहे हैं एवं प्रशासन अपना काम नहीं कर रही है जिसकी भरपाई जनता को करना पड़ रहा है । मानगो मंडल के महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने प्रशासन से मांग की टाइगर मोबाइल एवं पुलिस की वाहन को हर क्षेत्र में सक्रिय हो ना चाहिए ,ताकि आम जनमानस अपनी जो मेहनती कमाई है और चैन की सांस ले सके । घर के मालिक संजय शर्मा ने बताया कि किस तरह से मैं मजदूरी कार्य करके अपने घर में पैसे जमा करता हूं और बहुत ही मेहनत से बेटी की शादी के लिए मैं गांव गया था और आज सुबह आने के बाद घटना पता चल रही है कि मेरे घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है और लाखों रुपए की संपत्ति और पीतल के बर्तन ले गया है तो इससे साफ पता चलता है कि इस क्षेत्र में अपराधी कितना सक्रिय हैं और पुलिस कितनी सक्रिय नहीं है ।
बिनोद राय ने कहा प्रशासन पूरी तरह से सुस्त पड़ी है और जनता परेशान हैं अगर प्रशासन सक्रिय नही होगी तो भाजपा मानगो मंडल उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगी, आज इसी क्रम में (नगर ) आरक्षी अधीक्षक महोदय से भाजपा मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर मानगो क्षेत्र की सारी समस्याओं की जानकारी ज्ञापन के रूप में देगी । आज मुख्य रूप से भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार,मंत्री प्रताप साहू , मीडिया प्रभारी सुनिल गोराई, सुशीला शर्मा, रितु शर्मा उपस्थित थे ।