मंगला हाट के फुटपाथी दुकानदारों ने साकची थानेदार से लगाई गुहार

 

जमशेदपुर 30 दिसंबर संवाददाता साकची में मंगला हाट लगाने वाले फुटपाथी दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद े फिर से अपनी दुकाने लगाने की जुगत में है. इसी संदर्भ में दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को साकची थानेदार को ज्ञापन सौंपकर उन्हें फिर से दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की। हलांकि साकची पुलिस ने कहा कि इस मामले में वे कुछ भी नहीं कर सकते हैं। जिला प्रशासन जैसा आदेश करेगा वे उसी का पालन करेंगे।
फुटपाथी दुकानदारों ने दी बच्चों की दुहाई
साकची थाने पर पहुंचे फुटपाथी दुकानदारों ने थानेदार से अपने बच्चों की दुहाई दी। कहा कि अगर उन्हें दुकान लगाने नहीं दिया जाता है तब वे अपने बच्चों का पेट नहीं भर सकेंगे। एक चॉकलेट खरीदकर देने की भी औकात उनकी नहीं रह जाएगी।
आम बगान में सालों भर होता है समारोह, होगी परेशानी
फुटपाथी दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले मो. राजू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आम बगान में हमें दुकान लगाने को कहा जा रहा है , लेकिन यहां पर तो सालों भर समारोह का आयोजन होता रहता है। मैदान में नमाज के अलावा, मेला व अन्य तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सालों भर होता रहता है। ऐसे में वे कैसे दुकान लगा सकेंगे।
भीख मांगने की आदत नहीं
दुकानदारों ने कहा कि उन्हें भीख मांगकर खाने की आदत नहीं है। वे मंगला हाट पर ही अपनी दुकान लगाना चाहते हैं। वे 25-30 सालों से यहीं पर रोजगार करते आ रहे हैं। आज जिला प्रशासन की ओर से उन्हें हटाने का काम क्यों किया जा रहा है। इसको लेकर ही वे परेशान हैं।

Share this News...