बंगाल में लगेगा मुफ्त कोरोना टीका

ममता का बड़ा दाव
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राज्य में विधान सभा चुनावों से पहले बड़ा दांव चला है. उन्होंने राज्यवासियों को फ्री कोरोनावायरस टीका लगाने का ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने इस बावत आज (रविवार, 10 जनवरी) इसका ऐलान किया.

ंममता ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार बिना किसी लागत के राज्य के सभी लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन देने की सुविधा की व्यवस्था कर रही है. ममता की इस घोषणा को विधानसभा चुनावों से जोडक़र देखा जा रहा है.
कल ही केंद्र सरकार ने 16 जनवरी से देश में टीकाकरण के शुभारंभ का ऐलान किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ये टीके लगाए जाएंगे. संभव है कि 16 जनवरी से ही पश्चिम बंगाल में भी टीकाकरण की शुरुआत हो. सीरम इन्स्टीट्यूट की वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खेप कोलकाता पहुंचनी है, पहले चरण में वही वैक्सीन लगाई जानी है.
सोमवार (11 जनवरी) को इस बावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. शनिवार को भी पीएम मोदी ने टीकाकरण से जुड़ी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी. देश में दो बार टीकाकरण का ड्राई रन हो चुका है.

Share this News...