औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की तोड़फोड़ के विरोध में लघु उद्योग भारती ने दिया त्राहिमाम धरना ,खस्ताहाल सड़क की वजह से प्रभावित हो रहे हैं उद्योग धंधे

सरायकेला:  जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों द्वारा विकास योजनाओं के नाम पर सड़कों को तोड़फोड़ किए जाने के साथ औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को भी ध्वस्त किए जाने के विरोध में उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती ने शनिवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आर आई टी मोड़ पर त्राहिमाम धरना के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम के विकास योजनाओं समेत अन्य एजेंसियों द्वारा किए जा रहे अंडरग्राउंड कार्यों को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में फैले सड़कों के जाल को पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा गया है, संबंधित एजेंसी द्वारा 2 वर्षों से सड़कों में तोड़फोड़ की गई है ,जिससे सड़क चलने लायक नहीं है, आलम यह है कि अब स्थानीय उद्योग धंधे भी सड़कों पर हुए तोड़फोड़ के चलते प्रभावित हो रहे हैं ,और फैक्ट्रियों का कामकाज भी सरकार प्रभावित हो रहा है। इस समस्याओं को लेकर लघु उद्योग भारती ने शनिवार को आर आई टी मोड़ पर एक दिवसीय ध्यानाकर्षण एवं त्राहिमाम धरना आयोजित किया, जिसमें सड़कों की खस्ता हाल को लेकर उद्यमियों ने अपना विरोध जताया। लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष हंसराज जैन ने कहा कि सड़कों की जर्जर और टूटे-फूटे होने के कारण रोजाना यहां राहगीर और कामगारों की सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जो लोगों के लिए परेशानी भरा सबब बनता जा रहा है, नगर निगम और अंडर ग्राउंड कार्य करा रहे एजेंसियों द्वारा और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, नतीजतन अब लघु उद्योग भारती आगे आंदोलन का रूप अख्तियार करेगी ,धरना में मौजूद लघु उद्योग भारती के सरायकेला जिला कमेटी के महासचिव समीर सिंह ने बताया कि बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहेगी जिससे कामकाज और प्रभावित होंगे धरना, में मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष रुपेश कत्रारियार, उद्यमी मनोज सिन्हा, जिलाध्यक्ष शंभू जयसवाल, समेत प्रांत और जिला कमेटी के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।

Share this News...