यूक्रेन से लौटी झुमरी तिलैया की मेडिकल छात्रा,घर वापसी के बाद भी अपने दोस्तों के संपर्क में है संध्या

झुमरी तिलैया।
यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गई तिलैया की छात्रा संध्या शालिनी के घर लौटने पर मंगलवार को जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने उनसे मिलकर हालचाल जाना। बता दें कि मेडिकल की छात्रा संध्या शालिनी जयनगर बीइइओ राम स्वरुप दांगी और शिक्षिका इंदु कुमारी की पुत्री हैं। वे मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थीं। वे मेडिकल में थर्ड इयर की छात्रा थीं। रूस के हमले के बाद स्थित बिगड़ने की स्थिति में संध्या को घर लौटना पड़ा। संध्या ने बताया कि वो यूके्रन में विन्नित्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर बढ़ते तनाव को देखते हुए उनके पिता ने संध्या शालिनी को वापस अपने देश लौटने को कहा था।
क्या कहतीं हैं छात्रा: संध्या शालिनी ने बताया कि पोलैंड बोर्डर पर स्थिति ठीक नहीं थी। वहीं भीड़ होने से लोगों के साथ मारपीट, धक्का-मुक्की जा रही है। भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 23 फरवरी तक स्थिति सामान्य थी। अब वहीं से आने में काफी दिक्कत हो रही है। देश के कई छात्र वहां हैं और वतन वापसी का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा घर वापसी के बाद भी संध्या अपने दोस्तों के संपर्क में है। वह लगातार उनसे बात कर उनका हौसला बढ़ा रही है।
क्या कहती हैं जिप प्रधान: छात्रा संध्या से मिलने कई जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भरतीयों की वतन वापसी के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अपने खर्च से घर लौटने वाले छात्रों का किराया वापस करने की राज्य सरकार की घोषणा स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि झुमरी तिलैया का एक और छात्र शाहरुख अभी भी यूके्रन में फंसा है। उन्होंने शहरुख के भी कुशल वापसी की कामना की है। उन्होंने कहा कि भोजन और जिंदगी के लिए संघर्ष करनेवाले छात्रों को सरकार के द्वारा शीघ्र देश वापसी के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। इस मौके पर शिक्षिका अलका सिंह, सुशील अग्रवाल भी मौजूद थे।

Share this News...