श्रमिक जागरूक होकर आगे बढ़ें : आरके गोप

राजनगर 18 जनवरी, संवाददाता
केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में रविवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुड़सी के प्रांगण में श्रमिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आज देश में लगभग पचास करोड़ श्रम शक्ति संगठित, असंगठित एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं। आरके गोप ने श्रमिकों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अशिक्षा एवं अज्ञानता के कारण जागरूकता की भारी कमी है। जिससे श्रमिक शोषण का शिकार होते हैं। श्रमिकों को कम मजदूरी दिया जाता है। सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ से वंचित हो जाते हैं। श्रमिकों में जागरूकता का संचार के लिए बोर्ड लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस दौरान लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क पहने व सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा। वहीं प्रखंड समन्वयक नरेंद्र नाथ महतो ने गरीब कल्याण योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना,आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा, लेबर कार्ड बनाने एवं इसका लाभ लेने के बारे में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामप्रधान लखीराम सोरेन, नकुल महतो, मोहन सोरेन, ललिता हेम्ब्रम, छुटू सोरेन, मनी मार्डी, छोटराय मार्डी तथा दखिन सोरेन उपस्थित थे।

Share this News...