Jamshedpur:कालूबगान हत्याकांड का मुख्य आरोपी करमें गिरफ्तार

Jamshedpur, 25 जनवरी: सिदगोङा पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 7 निवासी जगदीप सिंह उर्फ गोलू की हत्या के मुख्य अभियुक्त बिरसानगर निवासी करमजीत सिंह उर्फ कर्मे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । Sidhgora थाना प्रभारी ने करमजीत सिंह को एमजीएम थाना क्षेत्र से कल रात गिरफ्तार किया। इस मामले में मृतक की बहन जसबीर कौर के बयान पर रोहित कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह और करमे के खिलाफ जानलेवा हमला और हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया था उक्त हत्याकांड में रोहित और आनंद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । करमें फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके के लोगों का कलेजा ठंडा हुआ. लोगो का कहना है कि करमजीत सिंह ने convoy चलाने के काम पर कुछ पैसे कमा लिए और बेकाबू हो गया . करमजीत पर और भी कई मामले दर्ज हैं। मालूम हो कि विगत दिनों पार्किंग विवाद को लेकर जगदीप सिंह उर्फ गोलू की हत्या पीट-पीट कर दी गई थी जिसके द्वारा अवैध पार्किंग का विरोध किया जाता था जहां पर convoy चालकों के द्वारा अड्डाबाजी और गुंडागर्दी की जाती थी .नशा की खुलेआम बिक्री होती थी .आने जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं भी होती थी, परंतु किसी को साहस नहीं था कि उनकी गुंडागर्दी का विरोध करें या पुलिस से शिकायत करें .गोलू द्वारा विरोध करने का नतीजा यही हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई .मृतक के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं .ऋषभ ट्रांसपोर्ट के मालिक विजय सिंह द्वारा करमजीत सिंह को convoy देखरेख का जिम्मा दिया जाता है जिसकी आड़ में उक्त इलाके में गुंडागर्दी की जाती थी. घटना के बाद परिवार पर पहाड़ टूट गया जिनके सामने गुजर बसर करने की समस्या उत्पन्न हो गई है पूरे मामले को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह और अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल परिजनों के साथ जिला उपयुक्त और एसएसपी से मिला था जिनके द्वारा मुख्य अभियुक्त करमजीत सिंह की गिरफ्तारी समेत मुआवजा आदि की मांग की गई थी. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया था और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया था. परिजनों को उम्मीद है कि प्रशासन और समाज के लोग उनको मुआवजा दिलाने में उनकी मदद करेंगे. पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद मृतक के शव का 4 दिन बाद दाह संस्कार किया गया था।

Share this News...