कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापक:- 28 से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन पर जायेंगे

जमशेदपुर 22 जनवरी कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत पीजी विभाग व विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग 200 घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापक 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन (धरना-प्रदर्शन)पर जायेंगे। उक्त निर्णय आज के ऑनलाइन गूगल मीट ऐप पर प्रदेश संरक्षक डॉ0एस0के0झा ने कोल्हान विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ की कोर कमिटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा।
सरकार ने की वादाखिलाफी:-
झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के प्रदेश संरक्षक सह कोल्हान विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष डॉ0एस0के0झा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले वर्ष प्रतिपक्ष में रहते हुए वादा किया था कि हमारी सरकार बनने पर आपसबों की मांग पूरी की जायेगी। परंतु उच्च शिक्षा विभाग में कर्णांकित घंटी आधारित अनुबंध शिक्षक के पुनर्चयन हेतु नये पैनल के गठन का निर्देश देना सरासर अन्याय है।जिसे अविलंब संशोधित करने एवं पूर्व के पैनल पर कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को निश्चित मासिक मानदेय के साथ 65 वर्षों की आयु तक सेवा विस्तार करने की मांग सरकार से की गई है।
संकल्प भी न्याय निर्णय के विरुद्ध:-
संघ के उपाध्यक्ष डॉ0 के0के0कमलेंदू ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में घंटी आधारित अनुबंध शिक्षकों के पुनर्चयन हेतु नये पैनल के गठन का निर्देश सभी विश्वविद्यालयों को दिया गया है,जो माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड द्वारा पारित न्याय निर्णय के विरुद्ध है एवं वर्तमान में कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों को नैसर्गिक न्याय से वंचित रखना है।
इस आशय की जानकारी कुलाधिपति, उच्च शिक्षा सचिव व उच्च शिक्षा निदेशक को भी दी गयी है।
मुख्यमंत्री को अपने मांग के साथ दिया आवेदन:-
कोल्हान विश्वविद्यालय संघ की सचिव डॉ0अंजना सिंह ने कहा कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा प्रकाशित होने वाले विज्ञापन पर अविलंब रोक लगाते हुए वर्तमान में कार्यरत घंटी आधारित अनुबंध सहायक प्राध्यापकों के पैनल का विस्तार 65 वर्षों की आयु तक, निश्चित मासिक मानदेय के साथ किया जाय ,तदुपरांत रिक्त पदों पर विज्ञापन प्रकाशित किया जाय। इन शिक्षकों ने अपनी मांग से सरकार को अवगत करा दिया है। अगर सरकार एक सप्ताह में कोई ठोस पहल नहीं करती है, तो 28 जनवरी से सभी अनुबंध सहायक प्राध्यापक मोराबादी मैदान स्थित गांधी वाटिका के सामने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन (धरना-प्रदर्शन) पर चले जायेंगे।
बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ की कोर कमिटी सदस्यों में डॉ0अवध बिहारी पुराण, डॉ0प्रशांत खरे, डॉ0भवेश कुमार, डॉ0 सुरेश कुमार, डॉ0राजीव कुमार, डॉ0 चंद्रशेखर राय, डॉ0नीली बहादुर, डॉ0 सोनी सिन्हा, डॉ0श्वेता शर्मा, डॉ0कंचन सिन्हा, डॉ0शिप्रा, डॉ0अन्नपूर्णा झा, डॉ0नूतन सिंह, डॉ0रानी, डॉ0छगन लाल ने भाग लिया।

Share this News...