झारखंड नगर निकाय चुनाव-इस बार बैलेट पेपर से होगा मतदान,दिसंबर से जनवरी के बीच चुनाव की तैयारी

रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव इस बार ईवीएम की जगह बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय ईवीएम उपलब्ध न होने के कारण लिया है. जानकारी के अनुसार दिसंबर से जनवरी के बीच चुनाव कराए जाने की तैयारी है और इसकी तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी.

राज्य में कुल 49 नगर निकायों में चुनाव होने हैं. इनमें 9 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 22 नगर पंचायत शामिल हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार ईवीएम बनाने वाली कंपनी ने नए मशीन उपलब्ध कराने के लिए लगभग एक वर्ष का समय मांगा है. वहीं पुराने ईवीएम की वैध अवधि पूरी हो चुकी है और अन्य राज्यों से भी ईवीएम उपलब्ध नहीं हो सकी हैं. इसी वजह से बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला लिया गया है.

आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. अध्यक्ष पद और वार्ड सदस्य के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे. प्रत्येक मतदाता को दो बैलेट पेपर दिए जाएंगे, जिन्हें अलग-अलग बैलेट बॉक्स में डालना होगा. बैलेट बॉक्स की पर्याप्त संख्या पहले से उपलब्ध है और उनकी रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है.

इसके साथ ही बैलेट पेपर की छपाई रांची में ही कराई जाएगी, जो पहले कोलकाता में होती थी. इसके लिए प्रिंटिंग प्रेस के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाएंगे.

Share this News...