विश्व कप फुटबाल-एक और उलटफेर , जापान ने जर्मनी को हराया

विश्व कप फुटबाल में आज एक और एसिसाई टीम ने बड़ा उलटफेर किया . जापान ने जर्मनी को 2-1 से हरा दिया है। पहले हाफ में जर्मनी 1-0 से आगे थे लेकिन दूसरे हाफ में जापान ने दो गोल दाग दिये। कल सऊदी अरब ने अर्जेटीना को हराया था।
फर्स्ट हाफ में पेनाल्टी से गोल करने के बाद जर्मनी मजबूत स्थिति में था, लेकिन सेकेंड हाफ में जापान ने वापसी की और 8 मिनट में 2 गोल दागकर मैच 2-1 से जीत लिया।

इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा बड़ा उलटफेर है। मंगलवार को सऊदी अरब ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था।

टाकुमो असानो का डिसाइडर
33वें मिनट में जर्मनी के एल्काय गुडोअन ने पेनाल्टी किक पर गोल किया। फर्स्ट हाफ में स्कोर लाइन 1-0 रही, लेकिन जापान ने सेकेंड हाफ में जबरदस्त वापसी की। उन्होंने अटैकिंग गेम दिखाते हुए 75वें मिनट में गोल दागा। रित्सु डोआन के इस गोल के बाद भी जापान ने अटैक नहीं छोड़ा। टाकुमा असानो ने 83वें मिनट में डिसाइडिंग गोल दागा।

मैच में इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ। इस तरह जापान ने 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। जर्मनी 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में साउथ कोरिया से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। उन्हें इस बार भी ग्रुप मैच में एशियन टीम से ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, फिलहाल इस वर्ल्ड कप में इस हार से उनका सफर खत्म नहीं होगा। ग्रुप E में जर्मनी को अब स्पेन और कोस्टारिका से बचे हुए 2 मैच खेलने हैं। माना जा रहा है कि जर्मनी और स्पेन के बीच फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

जर्मनी हर मामले में आगे, पर बढ़त बनाने में नाकाम
जर्मनी ने गेम में बने रहने की कोशिश की। उन्होंने अटैकिंग गेम भी खेला। पूरे मैच में जर्मनी ने 26 शॉट गोल की तरफ मारे, जबकि जापान ने 12 शॉट ही लिए। इसके साथ ही 74% समय बॉल जर्मनी के कब्जे में रही, लेकिन वे बढ़त नहीं बना सके। टीम के लिए एकमात्र गोल एल्काय गुडोअन ने 33 वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए किया।
33वें मिनट में जर्मनी के एल्काय गुडोआन ने पेनाल्टी के जरिए मैच का पहला गोल दागा।

Share this News...