inter state iron ore racket-फर्जी कागजात के सहारे orisa से jharkhand आ रहे अवैध लौह अयस्क लदे तीन ट्रक जप्त

तीनो चालक को गिरतार कर भेजा गया जेल
चाईबासा कार्यालय, : उ$डीसा से फर्जी कागजात सहित अन्य कागजात बनाकर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लौह अयस्क फाइंस की अवैध तस्करी की जा रही है। पष्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने रविवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग-७५ पर झींकपानी के पास चेकिंग अभियान चलाकर फर्जी कागजात बनाकर लौह अयस्क फाइंस ले जा तीन ट्रकों को पक$डा है। तीनो ट्रको के चालक को गिरतार करते हुए अवैध लौह अयस्क लदे ट्रको को जप्त कर लिया गया है। पष्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को उ$डीसा से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रो में फर्जी कागजातों के सहारे ट्रकों से लौह अयस्क के अवैध तस्करी करने की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर अमर कुमार पाण्डेय एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा बीते रात राष्ट्रीय राजमार्ग-७५ पर झींकपानी के पास चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक संख्या जे.एच.०५जेड-५७७१, जे.एच.०५एडी-७६२० एवं जे.एच.०५एए-८१७१ को अवैध लौह अयस्क फाइंस लदा पक$डा गया। तीनो ट्रको का निबंधन प्रमाण पत्र, लौह अयस्क फाइंस के जाली दस्तावेज, दो मोबाईल एवं १,०४५ रूपया नगद जप्त किया गया है। इस संबंध में झींकपानी थाना कांड संख्या ०३/२१ दिनांक १४/०२/२१ धारा ४१३/४६७/४६८/४७१/४७४/१२०बी भादवि के तहत तीनो ट्रको के मालिक, चालक, ट्रांसपोर्टर, के्रता एवं विक्रेता के विरूद्घ कांड दर्ज किया गया है। गिरतार चालक नियादपुर जिला वद्र्घमान निवासी २४ वर्षीय अमीर अंसारी, २८ वर्षीय मो पप्पु एवं धनवारी निवासी ३० वर्षीय निजाम खान शामिल है। गिरतार चालको को जेल भेज दिया गया है। गठित टीम में पुनि झींकपानी मनोरंजन प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी झींकपानी रविरंजन, थाना प्रभारी मुफसिल पवन चन्द्र पाठक, पुअनि रंजीत कुमार, अमित कुमार दास, मुक्ति किंडो, अभिषेक कुमार, सअनि शैलेन्द्र कुमार पांडे एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर जनसुनवाई आज
चाईबासा कार्यालय,१५ फरवरी : खाद्य सुरक्षा जनाधिकार मंच पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में आज खुटकटी मैदान ताम्बो में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई के जजो में प्रसिद्घ अर्थशास्त्री ज्यॉ द्रेज, राज्य के कई वकील एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता के साथ ही सामाजिक अंकक्षण निशालय के निदेशक गुरजीत सिंह, मानकी-मुण्डा संघ के अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा, अधिवक्ता मिली बिरूवा, असरफी नन्द प्रसाद, बलराम, जेम्स हेरेंज, तारामणी साहु आदि उपस्थित रहेगें। महिला एवं बाल विकास तथा सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी भी सुनवाई में उपस्थित रहेगें।

Share this News...