Indian Super League: जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ऐतिहासिक रिकॉर्ड 7वीं जीत ,पहली बार लीग शील्ड पर कब्ज़ा

Jamshedpur, 7 मार्च (रिपोर्टर): इंडियन सुपर लीग में jamshedpur football club ने सोमवार को नया इतिहास रचा. JFC की ऐतिहासिक रिकॉर्ड सातवीं जीत हुई. जेएफसी ने एटीके मोहन बागान को 1-0 से हरा कर लीग शील्ड भी अपने नाम कर लिया. 
भारत का छोटा सा शहर जमशेदपुर आज देश के नए फुटबॉल हब के रूप में उभरकर सामने आया है, क्योंकि कोच ओवेन कोयल की टीम जमशेदपुर एफसी ने सोमवार को इंडियन सुपर लीग के अपने छोटे इतिहास में पहली बार शीर्ष पर रहते हुए सेमिफाइनल में धमाकेदार अंदाज में जगह बनायी. रित्विक दास के एकमात्र गोल की मदद से जमशेदपुर ने सीजन 2021-22 के अंतिम लीग मैच में कड़े संघर्ष के बाद एटीके मोहन बगान को 1-0 से हरा दिया. सोमवार को फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर की जीत में शानदार डिफेंडिंग से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंग्लिश सेंटर-बैक पीटर हार्टली को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.
ेजेएफसी लगातार सात मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. जमशेदपुर 20 मैचों में 13 जीत और चार ड्रा से 43 अंक बटोर चुकी है और वो हीरो आईएसएल के लीग दौर में सबसे ज्यादा अंक बटोरने के मामले में भी पहली टीम बन गई है. उसने बेंगलुरू (2012-18), बगान और मुंबई (2020-21) को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 40 अंक हासिल किए थे.वहीं, अपनी तीसरी हार के कारण बगान का लगातार 15 मैचों से अपराजित रहने का सिलसिला आज थम गया। स्पेनिश कोच हुआन फेर्रांडो की टीम 20 मैचों में 10 जीत और 7 ड्रा से 37 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर रही. मैच का एकमात्र गोल 56वें मिनट में आया, जब विंगर रित्विक दास ने जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया। यह मौका तब बना, जब बगान के सेंटर-बैक टिरी ने अपने डी-बॉक्स के बाहर ग्रेग स्टीवर्ट को शॉट लगाने से रोकने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद वहां मौजूद रित्विक के पास चली गई और उन्होंने टर्न लेकर राइट फुटर शॉट से गेंद को पोस्ट के बाएं तरफ गोलजाल में डाल दिया जबकि गोलकीपर अमरिंदर सिंह दाहिनी तरफ डाइव लगाकर नाकाम कोशिश कर सके.

Share this News...