‘हेमंत सोरेन भले ही जेल में लेकिन…झारखंड में कमल नहीं खिलेगा-कल्पना सोरेन

आईएनडीआईए की रैली में बोलीं पूर्व सीएम की पत्नी-
ंमुंबई 17 मार्च इएमएस मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन की रैली को कल्पना सोरेन ने संबोधित किया. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने पति का संदेश लेकर वहां पहुंचीं. मुंबई के शिवाजी पार्क की रैली में उन्होंने कहा कि भले ही आज झारखंड का वो कद्दावर नेता जेल में है लेकिन आने वाला समय और आने वाला चुनाव ये दिखा देगा कि झारखंड में अब भाजपा का कमल कभी नहीं खिलेगा. वहां अगर रहेगा तो महागठबंधन की सरकार रहेगी.

कल्पना सोरेन ने कहा कि ये अलग-अलग विचारों के साथ बना हुआ हमारा इंडिया गठबंधन है. महाराष्ट्र में लोगों को खरीदकर सरकार तोड़ी गई. लेकिन झारखंड में कितनी भी शक्ति आ जाए वहां की सरकार को हिला नहीं पाई. जिस षड्यंत्र से मेरे पति को जेल में डालने का प्रयास किया गया. आने वाले समय में और लोगों के नाम आने वाले हैं. आपको डरना नहीं है. झारखंड झुकेगा नहीं. इंडिया झुकेगा नहीं और इंडिया रुकेगा नहीं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूं. उन्होंने अपना पसीना बहाकर लोगों को साथ में जोड़ा. उन्होंने मणिपुर की उस धरती को चुना जहां उस समय आग लगी हुई थी. मैं एक आदिवासी वर्ग से आती हूं. उस समय मणिपुर का जो हाल हो रहा था खासकर के महिलाओं का जो हाल हो रहा था उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. आज भी वहां की राज सरकार मूक है. केंद्र सरकार मूक है. लेकिन राहुल गांधी का हृदय इतना बड़ा है कि उनको वहां की पीड़ा दिखी.”

अपने संबोधन में कल्पना सोरेन ने आगे कहा, “मेरे ससुर शिबू सोरेन ने उस समय महाजनों के खिलाफ चुनाव लड़ा था. आज हेमंत सोरेन उसी लड़ाई को लड़ते लड़ते जेल के अंदर चले गए. लेकिन हमारे यहां की महागठबंधन सरकार ने ये दिखा दिया कि झारखंड पीछे नहीं है. झारखंड में सबके लिए योजनाएं हैं, उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई चाचा अग्रसर हैं. उन योजनाओं को तेजी से बढ़ा रहे हैं.”

Share this News...