Chandil,7 Aug: सरायकेला- खरसवां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने को एंटी क्राइम जांच के दौरान एक ऑटो से 8 क्विंटल पोस्ता दाना बरामद किया और चतरा के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि कपाली ओपी द्वारा पूड़ीसीली चौक पर एंटी क्राइम जांच अभियान चलाया जा रहा था कि इस दौरान जमशेदपुर की ओर जा रहे एक मालवाहक ऑटो ने भागने का प्रयास किया । पुलिस को गड़बड़ी की आशंका हुई और उक्त ऑटो की जांच की। ऑटो (JH05DA- 1322) से 800 किलोग्राम पोस्ता पाया गया । ऑटो से दो व्यक्ति संतोष कुमार तथा नीलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से चतरा के रहने वाले हैं। वर्तमान में जमशेदपुर के भुइयांडीह में किराए के घर पर रहकर अवैध पोस्ता तस्करी का कारोबार कर रहे थे। विभिन्न क्षेत्रों से पोस्ता लाकर जमशेदपुर में ऊंचे दामों पर बेचने का काम होता था। कपाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।