IIT Kharagpur मेन गेट खोलने को लेकर धरना,

Kharagpur,19 feb. : कोरोना काल से IIT, Kharagpur गेटबंदी झेल रहे शहर के लोगों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया । IIT,Kharagpur के सभी गेट खोलने की मांग पर सुबह बड़ी संख्या में छात्रों , अभिभावकों व शिक्षकों ने संस्थान के प्रवेश द्वार पर धरना प्रदर्शन किया । राजनैतिक ट्रेड यूनियनों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने भी इसका पुरजोर समर्थन किया ।
स्कूल खुलने के बावजूद गेट नहीं खुलने से नाराज एक समूह ने सुबह IIT मेन गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं ने भी इसका समर्थन किया । प्रदर्शन में शामिल होने वालों में देवाशीष चौधरी , अपूर्व घोष , प्रदीप सरकार , जवाहर पाल , अमिताभ दास , अयूब अली , सिद्धार्थ सरकार , पूर्णेंदु पाणिग्राही , छोटन सिकदर तथा एम . रवि आदि शामिल रहे । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल से संस्थान के अधिसंख्य गेट बंद है । स्थिति स्वाभाविक होने के बाद पूर्व स्थिति बहाल करने के बाबत कई बार अनुरोध किया गया । लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ , जबकि इन दिनों स्कूल भी खुल चुके हैं । कैंपस में प्रवेश के दरवाजे बंद रहने से छात्रों को काफी घूम कर आना – जाना पड़ता है । स्थानीय लोग और संस्थान में काम करने वाले श्रमिक भी इससे परेशान हैं । सभी को चार से पांच किलोमीटर घूम कर आवागमन करना पड़ता है । वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे पर दोपहर शासकीय अधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक होने वाली है । इसके बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे ।

Share this News...