हिंदू परिवारों ने गांव से पलायन की धमकी दी,कहा- ‘मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्य हमें परेशान कर रहे हैं

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सुराणा गांव में 25 से अधिक हिंदू परिवारों ने गांव से पलायन की धमकी दी है। हिंदू परिवारों का आरोप है कि उन्हें एक समुदाय विशेष के लोग पिछले ढाई साल से परेशान कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला किया है। यह धमकी दो ग्रामीणों के बीच हुए झगड़े के बाद आई है। बिल्पंक पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इनमें से मुकेश जाट कथित तौर पर एक हिंदू संगठन का संयोजक है और दूसरा मयूर खान है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि मुकेश जाट पर हुई क्रॉस एफआईआर से परेशान जाट समुदाय के परिवारों ने अपने घरों की दीवारों पर लिखा है कि ये घर बिकाऊ है क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा का खतरा है। गांव वालों ने लिखा है कि इसी लिए वे गांव से पलायन करना चाहते हैं। मुकेश जाट का कहना है, ‘वे आपत्तिजनक संगीत बजाते हैं और रैलियां निकालते हैं। इनके कारण महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती थीं। वे हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और जब हम थाने जाते हैं तो पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते। 16 जनवरी को 100 से ज्यादा लोगों के साथ मयूर खान मेरे घर आया और मेरे साथ गाली-गलौज की। उसने मुझे धमकाया और मुझे गांव छोड़ने के लिए कहा।’
हमारा मजाक बना गालियां देते हैं दूसरे समुदाय के लोग: ग्रामीण
मुकेश ने कहा, ‘जब मैंने इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस ने मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया। गांव के लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।’ एक अन्य ग्रामीण ओमप्रकाश पटेल ने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्य हमें परेशान कर रहे हैं। वे हमारा मजाक उड़ाते हैं और तेज रफ्तार से बाइक निकाल कर हमें गालियां देते हैं। वे हमारे घरों के पास कचरा फेंकते हैं और घरों के सामने थूकते हैं।’
किसी और जगह पर गांववालों ने की जमीन की मांग
इससे पहले गांववालों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि उन्हें अन्य स्थान पर रहने के लिए जगह मुहैया करायी जाए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एमएल आर्य ने इस संबंध में मीडिया से कहा कि सुराना की समस्या संज्ञान में आई है। इसके हल के लिए एक जांच टीम बनाकर जांच करवाएंगे और बातचीत से समस्या का समाधान करेंगे।
छोटी-छोटी बात को सांप्रदायिक रंग दे रहे कुछ लोग: मयूर खान
वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि लोगों का एक समूह, विशेष रूप से मुकेश जाट हर छोटी-छोटी बात को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। मयूर खान ने कहा, ‘पिछले दो सालों से मुकेश जाट कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गांव में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा है। उन लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ कम से कम आधा दर्जन शिकायतें दर्ज कराईं। 16 जनवरी को भी मुकेश ने मुझसे लड़ाई की और बाद में मेरे खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराई।’

Share this News...