हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या में कल्पना पटवारी ने शिवभक्तों को झुमाया, पांच विभूतियों को ‘संघ रत्न सेवा अवार्ड’

हजारों दर्शक शाम से देर रात तक जमे रहे, कई गण्यमान्यों ने लगाई शिव दरबार में हाजिरी

जमशेदपुर, 28अगस्त (रिपोर्टर) : हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा सावन की अंतिम सोमवारी पर आज साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित 22वीं भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायिका कल्पना पटवारी ने शहरवासियों को शिव के भजनों से सराबोर कर दिया. करीब 25 हजार श्रद्धालुओं से खचाखच भरे गुरुद्वारा मैदान शाम करीब छह घंटे तक पूरी तरह शिवमय हो गया. कल्पना पटवारी ने अपने तमाम लोकप्रिय गीतों गणेश के पापा, जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई आदि के जरिए लोगों को खूब झुमाया. वे तीसरी बार हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देने आई थीं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से उनका खास लगाव रहा है. हरबार यहां से कुछ प्राप्त कर ही जाती हैं. भजन संध्या का श्रीगणेश शहर के नामचीन कलाकार कृष्णामूर्ति एंड टीम ने की. इस दौरान उन्होंने शिवजी के कई भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को बांधे रखा. दर्शकों को दूर से देखने में सहूलियत के लिये मंच के आकार का बड़ा सा एलईडी स्क्रीन भी लगाया गया था.
संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उपस्थित तमाम शिवभक्तों का आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग आशीर्वाद से ही इतना बड़ा भव्य आयोजन हो पाता है. इस अवसर पर मौके पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राय, विधायक सरयू राय, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, डा. दिनेशानंद गोस्वामी, शंभू सिंह, शैलेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष निशान सिंह, ट्रॉफिक डीएसपी अनिमेष गुप्ता, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन, अवकाशप्राप्त डीएसपी कमल किशोर, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, कांग्रेस के विजय खां, अजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, बिनोद सिंह, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टाटा मोटर्स यूनियन के आरके सिंह, गुरमीत सिंह तोते, सांसद विद्युत महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, केके बिल्डर के विकास सिंह सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

इस अवसर पर पत्रकारिता, वकालत, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने जीवन के लंबे कालखंड के दौरान समाज में लंबे समय तक उल्लेखनीय योगदान के लिए पांच विभूतियों को संघ रत्न सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान पानेवालों में प्रख्यात चिकित्सक गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डा नागेंद्र सिंह, झारखण्ड सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह, 82 साल के अधिवक्ता निमाई चन्द्र पंडा व 83 वर्ष के अधिवक्ता पी एन गोप और वरीय प्रेस छायाकार रंगाधर नंदा शामिल हैं. इन विभूतियों को तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच शॉल ओढाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.
उपरोक्त एवार्ड पानेवाले पांचों विभूतियों की जीवनी पर एक लघु स्टोरी तैयार की गई थी, जिसे समारोह में सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र राय ने उन पांचों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मान प्रदान किया.

हजारों भक्तों ने ग्रहण किया भोग प्रसाद
इस अवसर पर हजारों भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया. संघ की ओर से इसबार श्रद्धालुओं के लिये भोग वितरण की अलग व्यवस्था की गई थी. उनको बिठाकर भोग प्रसाद ग्रहण कराया गया. श्रद्धालुओं के लिये नि:शुल्क चाय व पानी की भी निरंतर व्यवस्था हर साल की तरह इस बार भी रही.

मंच के समीप स्थापित किये गये शिवलिंग
इस साल बर्फ के बने शिवलिंग को पंडाल के मंच के पास स्थापित किया गया था. आयोजकों ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंडाल के पीछले हिस्से में तैयार किये जानेवाले शिवलिंग के स्थान में इसबार परिवर्तन किया. इसकी वजह से वहां लगभग दो हजार अतिरिक्त कुर्सियां लगाई जा सकी, जिसे उपस्थिति श्रद्धालुओं ने भरपूर सराहा.

आयोजक कदम कदम पर रहे मुस्तैद
इतनी बड़ी संख्या में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी तरह असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए संघ के स्वयंसेवक अपने दायित्व का बखूबी निर्वाहन करते रहे. भीड़ को नियंत्रित करने व व्यवस्थित बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन के साथ-साथ संघ के स्वयंसेवक तैनात थे. वाहनों की पार्किंग के लिये भी व्यवस्था की गई थी. कालीमाटी रोड जाम न हो और लोगों को किसी तरह असुविधा न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा गया था.

धर्मपत्नी के साथ भोले दरबार पहुंचे एसएसपी
जिले के एसएसपी प्रभात कुमार अपनी धर्मपत्नी अन्यना के साथ भजन संध्या में पहुंचे. मंच पर सांसद पीएन सिंह ने एसएसपी तथा मीरा मुंडा ने उनकी पत्नी का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया.

Share this News...