पवनपुत्र हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आरंभ , निकाली गई कलश यात्रा

दुमका , उपराजधानी दुमका के रसिकपुर कालेज रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बारह बजे कलश‌ यात्रा के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया। इसी क्रम में 21जनवरी को मानस पाठ, मोहल्ला/ नगर भ्रमण एवं अष्टयाम कीर्तन का आयोजन होना है और 22 जनवरी को हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। इस भव्य अनुष्ठान को लेकर पूरे मुहल्ले वासियों में उल्लास का माहौल है। अनुष्ठान में मोहल्ले के बुजुर्ग महिला पुरुष के साथ युवाओं और बच्चों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष सोमेन गोराईं सहित नीरज सिंह उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल कुमार पाल, सचिव, राकेश सिंह संयुक्त सचिव,प्रीतम कुमार राउत कोषाध्यक्ष सहित वरिष्ठ सदस्य अरविन्द ,प्रसून,डोमन , मनीष , अशोक , रवि ,बंटी , आशीष ,विशाल , गणेश ,सोनू ,
अनीश , गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। यज्ञमान के रुप में राकेश चौधरी सपत्नीक उपस्थित थे

Share this News...