गुलगुलिया बस्ती झरिया में की जाएगी रात्रि पाठशाला की स्थापना, गुलगुलिया समुदाय की महिलाओं ने दी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि

धनबाद, 11 अगस्त (रिपोर्टर): धनबाद झरिया के वंचित गुलगुलिया समुदाय की सेवा में समर्पित समाजसेवी, साहित्यकार व पत्रकार अनिल पांडेय के नेतृत्व में गुलगुलिया बस्ती, झरिया में समुदाय की महिलाओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दो निर्णय लिए गए जिनमें गुरुजी के पद्चिन्हों पर चलते हुए गुलगुलिया बस्ती, झरिया में रात्रि पाठशाला की स्थापना की जाएगी. दूसरा गुलगुलिया समुदाय की महिलाओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाई मानते हुए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए राखियां प्रेषित कर रही. समाजसेवी अनिल पांडिय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पत्र लिख कर झारखंड के शहरी क्षेत्र में सबसे पिछड़ा व गरीब गुलगुलिया समुदाय की भावनाओं से भी अवगत कराया. मुख्यमंत्री के नाम अनिल पांडेय, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, समुदाय की महिलाओं में चालो, वर्षा, चंदना, हाली, छाया, नीनू, नीलिमा, गौरी, मनो, अनारकली, पूजा समेत अन्य महिलाओं ने पत्र लिखकर संवेदना जतायी.

Share this News...