Jharkhand-31 जनवरी तक मौजूदा गाइडलाइन जारी रहेंगी

Jharkhand सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में जारी पाबंदियां 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है कि यह31 जनवरी तक मौजूदा गाइडलाइन जारी रहेंगी .
सरकार की ओर से कहा गया है कि फिलहाल मौजूदा गाइडलाइन अगले आदेश तक जारी रहेंगी. आपदा प्रबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया. उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक पाबंदियां लगायी गयी थीं.

जारी रहेंगी ये पाबंदियां

1. सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 22 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे.

2. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 22 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे.
3. आगामी 22 जनवरी 2022 तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.
4. रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे बाकी सभी दुकाने रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी.
5. आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल हो सकेंगे.
6. इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे.
7. सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा.

,

Share this News...