गांजा के साथ अंतर राज्य गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, 53 किलो गांजा और नकद बरामद

जमशेदपुर 3 अप्रैल संवाददाता: जिला पुलिस की टीम चांडिल के पास बिहार जाने वाली बस मे छापामारी कर अंतर राज्यगिरोह के मादक पदार्थ गांजा सप्लायर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कल 53 किलो गांजा और नकद 3420 रुपए बरामद किया है गिरफ्तार अपराधीयो में बिहार वैशाली जोरावरपुर निवासी राजीव कुमार यादव, पश्चिम चंपारण मुसहरी निवासी सुनील कुमार बैठा, बेतिया पिपरा निवासी राजकुमार बिंद, बख्तियारपुर जिला पटना सिमरी निवासी सुमित कुमार, बख्तियारपुर बरियारपुर निवासी गौरव कुमार और वैशाली राघोपुर रामपुर निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया मामला का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणयात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा के बलांगीर से भारी मात्रा में गांजा मानगो बस स्टैंड लाया जा रहा है इसी सूचना पर डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर राजीव कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया ।जिसके पास से 7 किलो गांजा ब्राह्मण किया गया पूछताछ में बताया कि उसके अन्य पांच साथी बिहार की बेतिया जाने वाली बस में सवार है जिनके पास भारी मात्रा में गांजा है ।मिली सूचना के आधार पर nh33 चांडिल के पास घेराबंदी कर बस को रोका गया और तलाशी ली गई तो पांच अपराधियों को पकड़ा गया जिनके पास 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में बताएगी उड़ीसा के बलांगीर से लाकर बिहार की वैशाली पटना मुजफ्फरपुर बेतिया समेत इलाकों गंआजा की सप्लाई करते हैं जिसकी कीमत लाखों में बताई जाती है पिछले कई महीनो से इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं जिनका मुख्य पेशा है उड़ीसा से माल लेकर के आना और बिहार बिहार में बस के माध्यम से ले जाकर सप्लाई करना है उन्होंने बताया कि बलांगीर के एसपी से बात कर मुख्य थोक विक्रेता को भी गिरफ्तार किया जाएगा कल 27 मंडल थे जिन्हें कार्टून में रखा गया था छापामारी दल में डीएसपी भोला प्रसाद सिंह केरल में साक्षी थाना प्रभारी संजय कुमार , सीतारामडेरा पुअनि अभिनव कुमार, सूरज प्रसाद राजेश कुमार अक्षय कुमार युवराज कुमार और मानगो थाना के पुअनि विवेक पंडित महेंद्र कुमार नीरज कुमार गुप्ता साकची थाना समेत सिपाही संतोष कुमार राहुल कुमार आदि शामिल थे पुलिस पदाधिकारी के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार शर्मा अवैध कारोबार मादक पदार्थ की खरीद बिक्री शराब आदि के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। निरंतर अभियान जारी रहेगा

Share this News...