जमशेदपुर, 24 जनवरी (रिपोर्टर) : भारतीय जन महासभा ने आज गूगल मीट के माध्यम से आगामी 28 फरवरी व 1 मार्च को नई दिल्ली में होनेवाली आमसभा व धरना पर चर्चा की. जानकारी दी गयी कि जंतर-मंतर पर धरना हेतु अनुमति लेने का कार्य नई दिल्ली के हरीश चंद्र आर्य कर रहे हैं. संगठन के धर्मचंद्र पोद्दार ने जानकारी दी कि अबतक कुल 42 लोगों ने दिल्ली जाने पर अपनी सहमति दी है. धरना के बाद प्रधानमंत्री को सौंपे जानेवाले ज्ञापन में सोशल साइटों एवं अन्य सभी सोशल साइट से अश्लील चित्र कहानियां वीडियो आदि को हटवाने की मांग रखी जाएगी. श्री पोद्दार ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू अंतर्जातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन भी शीघ्र ही किया जाएगा. गूगल मीट में भाग लेनेवालों में श्री पोद्दार के अलावा संरक्षक राजेंद्र कुमार अग्रवाल, अर्चना बरनवाल, भुवनेश्वरी मिश्रा, श्यामसुंदर मिश्रा, सन्तोष कुमार गनेड़ीवाला, कृष्णा कुमार साहा, सोनम कुमारी, कल्पना शर्मा, पूजा शर्मा, पुष्पा पंडित सहित राज्य व देश के कई स्थानों से सदस्य जुड़े थे.