: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने नए-नए कारनामों के साथ कई बार सुर्खियों में रहे हैं, तो विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है. तेजप्रताप यादव एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिलेशनशिप का खुलासा किया है. इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में एक ही मुद्दा छाया हुआ है. आइये जानते हैं तेजप्रताप यादव की पहली शादी और तलाक से लेकर उनकी लव स्टोरी तक की पूरी कहानी.
तेजप्रताप की माशूका की तस्वीर वायरल
तेजप्रताप पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन पहली पत्नी ऐश्वर्या राय से शादी के कुछ महीने बाद ही तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दी और अभी मामला कोर्ट में चल रहा है. सोशल मीडिया पर तेजप्रताप की नई माशूका के बारे में खुलासा और नए रिश्ते के पीछे चलें तो उनकी पिछली जिंदगी में शादी से लेकर तलाक तक की कहानी भी जानना जरूरी है कि शादी से लेकर अब तक क्या हुआ है.
धूमधाम से हुई थी तेजप्रताप की शादी
तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में पूरे धूमधाम से शादी हुई थी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या और तेजप्रताप शादी के बंधन में बंधे थे और अग्नि का फेर लेकर एक साथ जी ने करने की कसम खाई थी. यह शादी दोनों परिवार के रजामंदी से हुई थी. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे की शादी थी तो सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े और दिग्गज नेता इस शादी समारोह में शामिल हुए थे.
फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी
शादी से दोनों परिवार खुश थे. शादी के दो दिनों बाद ही 14 मई को एक नामचीन अखबार में खबर छपी थी, जिसमें राबड़ी देवी ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा था, “हमारी बहू लछमिनिया (अच्छे लक्षण वाली है) है. उसके आने से घर में कई खुशियां आई हैं.”इसके कुछ दिनों बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पहली पत्नी ऐश्वर्या को साइकिल पर बिठाते हुए फोटो भी वायरल की थे, लेकिन यह खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं रहीं और 6 महीने बाद ही 3 नवंबर 2018 को तेज प्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी दे दी.
राबड़ी आवास से रोते हुए निकली थीं ऐश्वर्या
उस वक्त भी खूब राजनीति हुई थी. विपक्ष ने लालू परिवार पर हमला बोला था तो ऐश्वर्या का राबड़ी आवास से निकलकर रोते हुए जाने का वीडियो भी खूब चर्चा में रहा था. अभी तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक और घरेलू हिंसा का मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने 27 सितंबर को 2023 सुनवाई करते हुए एक ऑर्डर पास किया था, जिसमें कोर्ट ने याचिकाकर्ता तेज प्रताप यादव को आदेश किया था कि वह 1 महीने के अंदर ऐश्वर्या के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें. साथ ही आदेश था कि आवास का किराया और बिजली के बिल का खर्च भी वहन करें.
कोर्ट ने दिए तेजप्रताप को ये आदेश
कोर्ट ने तेज प्रताप को ऐश्वर्या के खिलाफ किसी प्रकार के घरेलू हिंसा की घटना नहीं करने का भी आदेश दिया था. अभी तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक का मामला पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर तेजप्रताप और अनुष्का यादव का मामला सुर्खियों में आ गया है. इसे लेकर अब लालू यादव के विरोधी उन पर लगातार हमलावर हैं. लालू यादव के साले सुभाष यादव ने तो ये भी दावा किया है कि ये रिश्ता तेजप्रताप की शादी के पहले से था और सब इसके बारे में जानते थे, लेकिन जबरन तेजप्रताप की शादी एश्वर्या राय से करा दी गई.