, देखिए क्या बन रहा है फाइनल गणित
एग्जिट पोल्स में तेलंगाना में केसीआर को झटका, कांग्रेस बना रही है सरकार
राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे का मुकाबला
मध्य प्रदेश में लाडली बहना का कमाल, मामा कर सकते हैं वापसी
विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल्स रिजल्ट 2023
नई दिल्ली: देश के 5 विधानसभा चुनाव के असल नतीजे तो 3 दिसंबर को आने वाले हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स से इन चुनावों में जनता का मूड जरूर पता चल रहा है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा में जनता का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है। अलग-अलग एग्जिट पोल्स के नतीजों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से बनती दिख रही है। वहीं, मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है लेकिन पोल ऑफ पोल्स में यहां फिर से शिवराज सरकार का अनुमान है। राजस्थान में मुकाबला कांटे का है। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि ये केवल एग्जिट पोल्स के अनुमान हैं और काउंटिंग के दिन अंतिम परिणाम सामने आएगा।
राजस्थान में तगड़ी टक्कर
एग्जिट पोल्स में सबसे तगड़ी टक्कर राजस्थान में देखने को मिल रही है। इंडिया टुडे-माई एक्सिस के सर्वे में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। यहां अशोक गहलोत का जादू चलता दिख रहा है और रिवाज बदलता दिख रहा है। हालांकि, एबीपी सी वोटर के सर्वे में राज्य में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। पोल ऑफ पोल्स में भी बीजेपी का 111 सीटों के साथ सरकार में वापसी का अनुमान लगाया जा रहा है।
राजस्थान का एग्जिट पोल्स
चैनल	बीजेपी	कांग्रेस	अन्य
एबीपी-सी वोटर	94-114	71-91	9-19
रिपब्लिक टीवी-जन की बात	100-122	62-85	14-15
टाइम्स नाउ-ETG	108-128	56-72	13-21
न्यूज 24- टुडे चाणक्य	89	101	9
इंडिया टुडे-माई एक्सिस	80-100	86-106	9-18
न्यूज 18-Matrize	113	75	11
पोल ऑफ पोल्स	111	88	15
मध्य प्रदेश में ‘मामा’ की वापसी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स सबसे ज्यादा चौंकाने वाले हैं। यहां महिलाओं का बड़ी तादाद में वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिलता दिख रही है। इंडिया टुडे- माई एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक राज्य में बीजेपी बंपर बहुमत के साथ सरकार में आती दिख रही है। इसके अनुसार बीजेपी को 162 सीटें मिल सकती है। हालांकि, एबीपी-सी वोटर सर्वे के अनुसार राज्य में कांग्रेस 137 सीटों के साथ सरकार बना सकती है। पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े में भी बीजेपी 130 के औसत के साथ सरकार में वापस आती दिख रही है।
मध्य प्रदेश का एग्जिट पोल्स
चैनल	बीजेपी	कांग्रेस	अन्य
एबीपी-सी वोटर	88-112	113-137	2-8
रिपब्लिक टीवी-जन की बात	100-123	102-125	5
टाइम्स नाउ-ETG	105-117	109-125	1-5
न्यूज 24- टुडे चाणक्य	151	74	5
इंडिया टुडे- माई एक्सिस	140-162	68-90	0-3
न्यूज 18-Matrize	116	111	3
पोल ऑफ पोल्स	130	110	4
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त
छत्तीसगढ़ में लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। यहां भूपेश बघेल का सिक्का चलता दिख रहा है। राज्य में कांग्रेस यहां दोबारा सरकार में आती दिख रही है। वहीं बीजेपी भी अपने पिछले प्रदर्शन से उबरते हुए बड़ी संख्या में सीट जीत रही है।
छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल्स
चैनल	बीजेपी	कांग्रेस	अन्य
एबीपी-सी वोटर	36-48	41-53	0-4
रिपब्लिक टीवी-जन की बात	34-45	42-53	0-3
टाइम्स नाउ-ETG	32-40	48-56	2-4
न्यूज 24- टुडे चाणक्य	33	57	0
इंडिया टुडे- माई एक्सिस	36-46	40-50	1-5
न्यूज 18-Matrize	39	48	3
पोल ऑफ पोल्स	41	52	3
तेलंगाना में कांग्रेस सरकार
तेलंगाना में बीआरएस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। एग्जिट पोल्स के अनुमान के मुताबिक राज्य में केसीआर सरकार की विदाई होती दिख रही है। पिछले 10 साल से सत्तारूढ़ बीआरएस को राज्य की जनता ने जाने का इशारा कर दिया है, कम से कम एग्जिट पोल्स में तो यही दिख रहा है। 3 दिसंबर को आने वाले असल नतीजे में अंतिम परिणाम दिखेगा।
तेलंगाना का एग्जिट पोल्स
चैनल	BRS	बीजेपी	कांग्रेस	अन्य
एबीपी-सी वोटर	38-54	5-13	49-65	5-9
रिपब्लिक टीवी-जन की बात	40-55	7-13	48-64	4-7
टाइम्स नाउ-ETG	37-45	6-8	60-70	5-7
न्यूज 24- टुडे चाणक्य	33	7	71	8
इंडिया टुडे- माई एक्सिस	48-58	5-10	49-56	6-8
न्यूज 18-Matrize	48	10	56	5
पोल ऑफ पोल्स	48	10	65	7
मिजोरम में विधानसभा के असल नतीजे तो 3 दिसंबर को आने वाले हैं लेकिन एग्जिट पोल्स में सत्तारूढ़ एमएनएफ को झटका लगने वाला है। वहीं, मुख्य विपक्षी दल जेपीएम सत्ता में वापसी करती दिख रही है। कांग्रेस और बीजेपी बहुमत से दूर रह गई है। एबीपी सी वोटर, रिपब्लिक-जन की बात, इंडिया टुडे-माई एक्सिस, न्यूज 18 में विपक्षी जेपीएम को बहुमत मिलता दिख रहा है।
मिजोरम का एग्जिट पोल्स
चैनल	एमएनएफ	जेपीएम	कांग्रेस	बीजेपी+अन्य
एबीपी-सी वोटर	15-21	12-18	2-8	0-5
रिपब्लिक टीवी-जन की बात	10-14	15-25	5-9	0-2
टाइम्स नाउ-ETG	14-18	10-14	9-13	0-2
इंडिया टुडे- माई एक्सिस	3-7	28-35	2-4	0-2
न्यूज 18-Matrize	12	20	7	1
पोल ऑफ पोल्स	14	22	8	2
