धनबाद 24 अप्रैल पूर्व विधायक ओपी लाल के भार्ई धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष शिव प्रकाश लाल चुन्नू का निधन अभी ओपी लाल के गुजरे चंद माह ही हुए थे कि शनिवार को उनके भाई अधिवक््ता शिव प्रकाश लाल ‘ चुन्नू ‘ का निधन हो गया। मिली जानकारीके अनुसार सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें कतरास के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया। बाद में धनबाद ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका । उनकी पत्नी का काफी पहले निधन हो गया है। बीमार चल रहे चुन्नू लाल ने निचितपुर स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं महासचिव विनय कुमार सिंह ने उनकी मृत्?यु पर दुख जताते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई। संघ के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, असित सहाय, संजीव झा आदि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।