टिमकेन इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा 16.21 प्रतिशत बोनस , न्यूनतम 85000 एवं अधिकतम 120000 राशि मिलेगी

 

जमशेदपुर : टिमकेन इंडिया लिमिटेड जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों का वित्तीय वर्ष 2024 -25 का सालाना बोनस समझौता पत्र पर आज सोमवार को कंपनी के कॉन्फ्रेंस हाल में यूनियन एवं प्रबंधन के पदाधिकारियो ने हस्ताक्षर किए। समझौते के मुताबिक 2024- 25 के बने बोनस फॉर्मूला के आधार पर इस वर्ष 16.21 प्रतिशत बोनस मिलेगा। साथ ही साथ अगले वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए भी बोनस का फार्मूला पैरामीटर तय कर दिया गया है।
इस वर्ष के वेतन समझौते के अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम 85000 रुपए और अधिकतम 120000 रुपए और औसतन लगभग 102000/- (एक लाख दो हजार रुपया) बोनस मिलेगा। बोनस की राशि कल ही 16 सितंबर 2025 को कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। लगभग 200 कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा। बोनस समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से सीनियर जनरल मैनेजर मैन्युफैक्चरिंग राजीव शाश्वत, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ह्यूमन रिसोर्स दिनेश सिंह, मैनेजर फाइनेंस रौनक भाटिया ,डिविजनल मैनेजर मेंटेनेंस एंड प्रोजेक्ट नवीन कुमार, डिविजनल मैनेजर क्वालिटी निशांत कुमार,डिप्टी मैनेजर एम्पलाई रिलेशंस अभिषेक हर्षदीप, एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष आस्तिक महतो, महासचिव विजय यादव, डेप्युटी प्रेसिडेंट अनिल पांडे, रविंद्र प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट -पवन कुमार शर्मा, शुभाशीष प्रदान, सुधीर कुमार राय, वीरेंद्र प्रसाद?, सहायक सचिव अरुण कुमार, कमलेश यादव, बबलू कर्मकार, राधाकांत वर्मा एवं कोषाध्यक्ष अजय कुमार भोतिका ने हस्ताक्षर किया।
यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो एवं महामंत्री विजय यादव ने बोनस समझौता के बारे मे कहा कि यह यूनियन एवं प्रबंधन के सामूहिक प्रयास से हुआ है और यूनियन की प्राथमिकता हमेशा रहती है की पूजा के पहले बोनस समझौता एवं बोनस की राशि दुर्गा पूजा के पहले कर्मचारियों को मिले और कर्मचारी बोनस की राशि को प्राथमिकता के आधार पर उपयोग कर सके।

Share this News...