यौन उत्पीडन मामले में गुरू जी के साथ रात्रि प्रहरी गिरफ्तार, कलंकित हुआ गुरु शिष्य का रिश्ता

दुमका, विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है और छात्र और शिक्षक का रिश्ता काफी सम्मान का होता है पर जब शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही अश्लीलता पर उतर आए तो यह रिश्ता कलंकित हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उपराजधानी दुमका में हुआ है। अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य पर विद्यालय की छात्राओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है।इस मामले में स्वत कारवाई करते हुए आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल और नाइट गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्राओं ने उनपर अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। नगर थाना द्वारा आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्रिंसिपल और नाइट गार्ड करते थे गंदा काम करने वाले को छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार। बता दे कि छात्राओं ने गुरु पर छेड़खानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कच्छयप ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य और नाइट गार्ड उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। यही नहीं छात्राओं ने आरोप लगाया कि इन दोनों के अलावा दो शिक्षक भी अक्सर स्कूल में ही बैठकर शराब पीते हैं। छात्राओं के शिकायत को उपायुक्त ने गंभीरता से लिया। उपायुक्त ने सहायक समाहर्ता प्रांजल ढाढा और कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया एक्का को मामले के जांच की जिम्मेदारी सौपी। विद्यालय पहुच कर दोनों पदाधिकारियों ने मामले के सभी पहलू पर जांच की और जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौपा दिया। जांच रिपोर्ट में आरोप सत्यापन को देखते हुए कारवाई की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने नगर थाना में प्रधानाचार्य शैलजानन्द झा, रात्री प्रहरी शिवपूजन, शिक्षक पंकज और गुलशन के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई ।
इस मामले में शिक्षक पंकज और गुलशन फरार है।

Share this News...