पेट्रोल की धमक से सहमी उपराजधानी , दुमका में पेट्रोल कांड -3 , जिले के गोपीकांदर की घटना

दुमका , जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में फिर एक बार पेट्रोल कांड की पुनरावृत्ति हुई है। जानकारी के अनुसार बीती रात थाना क्षेत्र के खड़कासोल में यह घटना घटी है। घटना कुछ इस तरह से हुई । गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सिलंगी गांव के परमेश्वर सोरेन राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार को गया था। घर लौटने पर वह अपनी पत्नी को घर में नहीं पाया। यहां बताते चलें कि परमेश्वर की पत्नी सिलंगी से दो किलोमीटर दूर पति के दादी के घर चली गई थी। इस बात से नाराज़ परमेश्वर दादी घर पहुंच कर पत्नी को वापस चलने के लिए बोला पर पत्नी जाने को तैयार नहीं हुई।इस बात से नाराज़ पति ने गाड़ी की डिक्की से एक बोतल पेट्रोल ला कर बोला कि चलो नहीं तो पेट्रोल से जला देंगे। इससे पत्नी काफी डर गई और पति के हाथ से पेट्रोल छिनने का प्रयास करने लगी। इतने में पेट्रोल छलक कर बगल में जल रही अंगीठी में गिरी और भभक उठी और आग महिला की साड़ी में पकड़ लिया जिससे कि वह सौ प्रतिशत तक जल गई। घटना के बाद आनन-फानन में उसे फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। इस संबंध में फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट अनुकरण पूर्ति ने कहा कि बीती रात करीब बारह बजे महिला को लाया गया था जिसका प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल प्रशासन ने एम्बूलेंस से रिम्स बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । श्री पूर्ति ने कहा कि महिला सुरक्षित पहुंच गई है और उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। यहां बताते चलें कि इस घटना के पूर्व दुमका शहरी क्षेत्र में तेईस अगस्त को एक युवती को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया गया था। जिसमें कि शाहरुख और नईम नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दूसरी घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र में छः अक्टूबर को घटित हुआ जिसमें राजेश राउत नामक शादी शुदा युवक ने शादी से इंकार करने पर पूर्व प्रेमिका पर पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया। अब जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में इस घटना से दुमका जिला सहम गया है। दुमका में दो महीने के अंदर यह तीसरी घटना है। इधर नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले चेतावनी दी जा रही है नहीं माने तो कारवाई तय है। गौरतलब है कि दुमका में पेट्रोल कांड की लगातार हो रही घटना से जिला ही नहीं बल्कि इसकी गुंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। घटना की जानकारी मिलते कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्र दीप सिंह और डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार घटना की विस्तृत जानकारी ली । कार्यपालक दंडाधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया।

Share this News...