घटना को अंजाम देने के पूर्व ही चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफतार, एक फरार

*****
दुमका , जिले के हंसडीहा पुलिस ने हंसडीहा नोनीहाट मार्ग के कुंजी रेलवे स्टेशन के पास खेत में दौड़ा कर एक अपराधी को गिरफतार किया है। उक्त जानकारी पुलिस निरीक्षक संजय सुमन ने हंसडीहा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। घटना बुधवार को तीन बजे की है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अभिषेक कुमार उर्फ पांडू, उम्र 20, पिता वकील प्रसाद यादव, ग्राम सलैया , थाना बौसी जिला बांका, बिहार है। श्री सुमन ने बताया कि फरार अभियुक्त अंकित यादव 20 पिता घनश्याम यादव ग्राम बरमसिया, थाना बौसी, बांका , बिहार है। ये दोनों एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर हंसडीहा से नोनीहाट की तरफ जा रहा था जिसे संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया , पुलिस को देखते ही कुंजी रेलवे स्टेशन के पास एक अभियुक्त बाइक से कूद कर खेत में भागने जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोली, दो मोबाइल भी बरामद किया है। श्री सुमन कहा कि आपस में ये दोनों गहरे दोस्त हैं और बिहार से यहां आकर सूनसान जगह पर लूटपाट के इरादे से आए थे । इससे पहले कि घटना को अंजाम देते चढ़ गया पुलिस के हत्थे। इस तरह से पुलिस ने किसीको बड़ी वारदात के पूर्व ही अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इस मामले में थाना प्रभारी आकृष्ट अमन के स्वलिखित आवेदन पर विभिन्न धाराओं के तहत मध्य दर्ज किया गया है। वहीं फरार अभियुक्त की भी तलाश जारी है।घटना के उद्भेदन में श्री सुमन के साथ हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन, उत्तम कुमार पासवान , चौकीदार मनोहर ततवा, जेम्स टुडू और थाना के कर्मी अरविंद कुमार की भूमिका अहम रही।

Share this News...