पुलिस के शिकंजे में कोयला माफिया कलीमुद्दीन अंसारी उर्फ कलीम मियां

दुमका , जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में कोयला और पत्थर माफिया कलीमुद्दीन अंसारी उर्फ कलीम मियां खडूकदमा शिकारीपाड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने मंगलवार को प्रेस को दी। यह गिरफ्तारी जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के लिखित बयान के आधार पर किया गया है। यहां बताते चलें कि शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 11/22 दिनांक 18/1/2022 को धारा 379/34 भादवि एवं खान एवं खनिज विकास विनियमन अधिनियम के धारा 4/21 के तहत उक्त कारवाई की गई जबकि इस मामले के अन्य विष्णु मंडल, संजय मंडल, पिंटू मंडल ,हाबला मंडल पप्पू मंडल एवं रोजो मंडल की तलाश कर रही है। की तलाश जारी है। गौरतलब है कि जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने सात लोगों के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराया था। फिलहाल ईडी सोमवार को डीएम ओ से पुछताछ की है। गौरतलब है कि अवैध पासिंग के धंधे में क्रीम मियां का नाम सबसे पहले लिया जाता था। बताते चलें कि पासिंग के धंधे के लिए दुमका जिला बदनाम हो रहा था और विपक्षी भी आरोप लगा रहे थे। कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के अलावा पुलिस निरीक्षक रानेश्वर वकार हुसैन,पुनि अरविंद कुमार, पुअनि खुर्शीद आलम, सुगना मुंडा और अरविंद राय की प्रमुख भूमिका रही।

Share this News...