विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुराचार में 3 गिरफ्तार, जे एम एम चुप

164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज , जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा आरोपी , एस पी

********
दुमका,3 मार्च : जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरमा हाट के समीप जंगल में विश्व भ्रमण पर निकली स्पेनिश महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों राजन मरांडी, प्रदीप किस्कू और सुखलाल हेम्ब्रम को रविवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सार्थक शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व आरोपियों की फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच करायी गयी । पीड़िता का बयान भी धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खैरवार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि किसी भी सूरत में बचे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द वे गिरफ्त में होंगे ।श्री खेरवार ने कहा कि इस मामले में एफ एस एल और सीआईडी टीम वैज्ञानिक और तकनीकी जांच कर रही है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी ताकि यह एक मिसाल बने। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा तथा प्राधिकार के सचिव, उत्तम सागर राणा ने पीड़िता से सर्किट हाउस जाकर मुलाकात कर उन्हें कानूनी सहायता एवं मूलभूत सुविधाएं प्रदान की । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर प्राधिकार के सचिव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है जिसमें प्राधिकार के सचिव तथा एलएडीसी ने व्यक्तिगत रूप से सदर अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की. उन्हें उचित देखभाल का भरोसा दिया गया. इस सम्बंध में प्राधिकार के अध्यक्ष द्वारा झारखंड विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत पीड़िता को प्रदान की जाने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं.
इस घटना पर सत्ताधारी दल जे एम एम बिलकुल चुप लगाया हुआ है, जबकि इस घटना ने झारखण्ड को कलंकित कर दिया है.

Share this News...