Dumka,28 Apr: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार में राज्य में लूट मची हुई है। श्री मरांडी ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि रांची, बोकारो हो या धनबाद , जहां भी जमीन खरीदते हैं पता वहीं का देते है तो वह साफ करें कि वह रहने वाले कहां के हैं। श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में लूट मची हुई है । यहां बिना घूस के कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि इतना महत्वपूर्ण पद पर बैठा कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में इतना लिप्त है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं। ऐसे में राज्य का भला कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ खनिज संपदा ही नहीं,इस सरकार में जमीन की भी लूट मची है. सीएनटी एक्ट का उल्लघंन हो रहा हैं। गौरतलब है कि राज्य में व्याप्त बिजली पानी और अन्य समस्याओं को लेकर संथाल परगना में भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए संथाल दौरे पर हैं। श्री मरांडी ने कहा कि वह महामहिम से मिलकर इस संबंध में अपनी बातों को रखेंगे और कारवाई की मांग करेंगे। प्रेस वार्ता में पार्टी उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल, महामंत्री विवेकानंद राय, धर्मेंद्र सिंह, पंकज वर्मा आदि उपस्थित थे।