डुमरिया 2 जुलाई सूखे कुआं की साफ-सफाई करने जैसे ही मजदूर कुआं के अन्दर घुसा तो वह बेहोश हो गया ।उसे बचाने के चक्कर में जब दूसरा मजदूर आया तो भी बेहोश हो गया तब इसकी सूचना मिलते ही मौके ग्रामीणों ने दोनों को कुआं से निकाला एवं इलाज हेतु डुमरिया सी एच सी लाया । जहां एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे एम जी एम रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे का इलाज डुमरिया सी एच सी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति में सुधार आया है । मामला डुमरिया प्रखंड के गांव डुमरिया का है । मिली जानकारी के अनुसार डुमरिया गांव के रजत बाबू का कुआं सूख गया था। आज इसकी साफ-सफाई के लिए मोहन सबर एवं बूट सबर कुआं के अन्दर घुसे थे । इस दौरान एक एक करके बेहोश हो गए ।