डुमरिया : 24 प्रहर अखंड संकीर्तन में पहुंचे दण्डी बाबा उफ अनंत बाबा

डुमरिया, 24 मार्च (रिपोर्टर) : भारत वर्ष में पहले 73 कुंज करनेवाला शख्स दण्डी बाबा उर्फ अनंत बाबा आज यहां के पाथरसाई में चल रह 24 प्रहर अखंंड संकीर्तन पहुंचे तो ग्रामीणों तथा भक्तजनों द्वारा उनका भव्य स्वागत कियागया। यह बाबा मूलत: पश्चिम बंगाल के पारूलिया जिला के झालदा के गांव दोपारा के निवासी हैं। वे एक विश्वशांति यज्ञ करेंगे। इस यज्ञ की विशेषता के बारे में दण्डी बाबा ने बताया कि वे इस यज्ञ में मिर्जा की आहूति देंगे जिससे धूना (अगरबत्ती) जैसा गंध निकलेगी। उन्होंने अपने बाबा बनने के बारे में बताया कि वे एक गंभीर बीमारी का शिकार हुए तब इनके परिजन इलाज के लिए रांची ले गये जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद कहा कि इनका दोनों किडऩी खराब है। बिना मतलब ईलाज में पैसा बर्बाद मत करिए। इसे घर ले जाइए। तब बाबा के परिजन रांची से वापस घर लाए। फिर उसे बेल्लोर ले जाया गया था, वहां के चिकित्सकों ने भी जांच के बाद कहा कि इनका तो दोनो किडऩी ही खराब है। यह तो कुछ ही दिनों का मेहमान है। बेकार इलाज में रुपये मत खर्च करें। तब इनके परिजन वापस घर लाए। तब से बाबा शिव की भक्ति में लीन हो गये थे। इस शिव भक्ति का नतीजा यह रहा आज वह दण्डीबाबा उर्फ अनंत बाबा के नाम से बंगाल, झारखंड समेत पूरे भारतवर्ष में विख्यात हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी रोग से पीडि़त क्यों न हो, उनका इलाज एवं ठीक करते हैं

Share this News...