डीटीओ ने ग्राम गाड़ी को लेकर की बीडीओ के साथ बैठक

जमशेदपुर। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) धनंजय ने ग्राम गाड़ी योजना को लेकर सभी बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को बैठक की। उन्होंने इस योजना के नियमों व प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा बताया कि सभी इसके लिए जल्द से जल्द रूट निर्धारित करें, ताकि 15 नवंबर को यह योजना को शुरू किया जा सके।
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना में नई गाड़ियों का परिचालन ग्रामीन रूटों पर होना है। इसके तहत 07-सीटर एवं 42 सीटर वाहन हो सकते हैं। वाहन मालिकों को राज्य सरकार की तरफ से नई गाड़ी की खरीद पर सब्सिडी एवं पंजीयन में वन टाइम छूट दी जाएगी। रूट पर नियमित रूप से वाहनों, बसों के परिचालन पर विशेष वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।

Share this News...