प्रदूषण नियंत्रण को लेकर रेल डीआरएम ने किया निरीक्षण , रूट डायवर्ट लोकेशन का लिया जायजा

दुमका , उपराजधानी दुमका रेलवे स्टेशन तथा उसके आस पास रहने वाले लोगों की कोयला रैक से हो रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे थोड़े ही सही पर मरहम लगाने की पहल शुरू कर दी है। शनिवार को रेल डीआरएम परमानंद शर्मा ने दुमका रेलवे स्टेशन पर चल रहे कोयला रैक सहित नये रूट का भी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। श्री शर्मा आज दोपहर मोटरयान निरीक्षण कार से दुमका पहुंचे और सीधे कोयला रैक और बन रहे नये रूट का निरीक्षण किया। श्री शर्मा दुमका में रेलवे के हर एक विकास कार्य का जायजा ले मौके पर मौजूद पदाधिकारियों से भी चर्चा की। इसके साथ साथ जामा रेलवे स्टेशन के विकास की भी विस्तृत चर्चा उपस्थित पदाधिकारियों से की । मौके पर दुमका रेलवे स्टेशन प्रबंधक टी पी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share this News...