सस्पेंस खत्म दिग्विजय सिंह दाखिल कर सकते हैं नामांकन, रेस से बाहर नहीं गहलोत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में सांसद शशि थरूर के प्रतिद्वंदी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है., इससे पहले बीते दिन ही वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर की ओर से भी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का एलान किया गया.

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि शशि थरूर के एक प्रतिनिधि ने उनको सूचित किया है कि वह 30 सितंबर को अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसी बीच बुधवार (28 सितंबर) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, गहलोत अध्यक्ष चुनाव में पर्चा तब ही भरेंगे जब गांधी परिवार से साफ सहमति और समर्थन होगा.

दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने के दिए थे संकेत

दिग्विजय सिंह ने पिछले हफ्ते ही कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. उन्होंने चुनाव लड़ने सवाल पर कहा था कि देखते हैं, क्या होता है. चुनाव लड़ने का अधिकार तो सबको है, 30 सितंबर आपको तक पता चल जाएगा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं या नहीं. साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कोई भी लड़ सकता है. पहले भी पार्टी में गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष रहे हैं.

शशि थरूर को मिलेगा प्रतिद्वंदी

दिग्विजय सिंह के नामांकन करने के बाद सांसद शशि थरूर के प्रतिद्वंदी मिल जाएगा. अभी तक केवल शशि थरूर ने ही नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही थी. अध्यक्ष चुनाव को लेकर चल रही हलचल के बीच शशि थरूर ने बुधवार को ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा कि, “मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया- मजरुह सुल्तानपुरी.”

गहलोत को माना जा रहा रेस से बाहर

दरअसल, राजस्थान कांग्रेस में पैदा हुए संकट के बाद अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की रेस से बाहर माना जा रहा है. इससे पहले अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे अशोक गहलोत ही थे. अशोक गहलोत के रेस से बाहर होने की चर्चाओं के बीच कई नेताओं के नाम सामने आए थे.

इन नेताओं के नामों की भी है चर्चा

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा था कि मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. इन दिग्गजों में से कुछ की 30 सितंबर से पहले नामांकन दाखिल करने की संभावना है. बता दें कि, अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. मतदान 17 अक्टूबर को होगा और मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी.

Share this News...