उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई दुर्गा पूजा तैयारियों को लेकर बैठक


विसर्जन घाटों की सफाई, विद्युतीकरण, निर्बाध बिजली एवं पेयजलापूर्ति आदि को लेकर पदाधिकारियों तथा कंपनी प्रतिनिधियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति, सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति तथा थानावार आयोजित किए जा रहे शांति समिति की बैठक में विसर्जन घाटों की सफाई, विद्युतीकरण, निर्बाध बिजली एवं पेयजलापूर्ति तथा पूजा संबंधी अन्य महत्नपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की गई । इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ऋषभ गर्ग, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने कहा कि विगत दिन जिला प्रशासन की टीम ने पंडालों का निरीक्षण किया जिसमें कुछ बिंदु पर कार्य किए जाने की आवश्कता समाने आई। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होगा इसलिए नगर निकाय खास ख्याल रखें कि उनके लिए चलंत शौचालय उपल्ब्ध रहे। उन्होंने चलित शौचालय की संख्या और उनके लोकेशन को चिन्हित करने का निर्देश दिया। स्थान ऐसा रहे जो सब के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित हो और साथ ही यातायात को भी प्रभावित न करती हो। जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, चाकुलिया नगर पंचायत एवं जुस्को को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने इमरजेंसी सुविधाओं को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अग्निशामक दल, चिकित्सक दल, और सुरक्षा दस्ते को हमेशा सजग रहने और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपकरणों व सुविधाओं के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधियों से अग्निशामक गाड़ियों को स्टैंडबाय मोड में रखने की बात कही।

पेयजल एवं स्वच्छता विभागीय पदाधिकारी को पेयजल के लिए उचित व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत अभियंता को पंडालों में बिजली सुरक्षा संबंधित सभी सावधानियां बरती गई हैं इसके नियमित जांच करते रहने का निर्देश दिया। साथ ही झूलते तार को ठीक करने का निर्देश दिया। पंडालों के निकट कोई ट्रांसफार्मर होल तो सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेडिंग कराने की बात कही।

सभी नगर निकायों एवं कंपनी प्रतिनिधियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जहां भी पेड़ों को छंटाई की जरूरत है वहां छटनी किए जाने, सड़क में गड्ढे हो तो उसको भरने और ओपन ड्रेनेज न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विसर्जन घाटों की साफ सफाई, आवश्यकतानुसार टैंकर से जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया गया।

खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि नियमित फूड टेस्टिंग और छापामारी जारी रखा जाए। उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के अवसर पर किसी भी तरह का अश्लील गाना ना बजे और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले गानों पर रोक लगाया जाए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग वयवस्था आगामी 19 तारीख तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित कर जल्द कार्य पूर्ण किया जाए। शांति समिति की बैठक से पहले सभी पंडालों के आसपास के मार्ग चिन्हित कर ले और जहां भी अग्निशामक वाहन के आवागमन में परेशानी हो वैसे स्थानों में वैकल्पिक योजना तैयार रखने की बात कही। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विसर्जन घाट क्षेत्र में कोई भी शैडो एरिया ना हो, हर जगह समुचित रोशनी रहे यह सुनिश्चत किया जाए ।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात अनिमेष गुप्ता, नगर निकाय , विद्युत विभाग, अग्निशमन व अन्य विभागों के पदाधिकारी तथा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Share this News...