दशरथ शुक्ला भेजा गया रांची जेल, हरेराम सिंह के यहां फायरिंग की पूरी कहानी उगली

 

जमशेदपुर : बुंडू पुलिस के हत्थे चढ़े दशरथ शुक्ला ने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि उसने तीन हथियार तीन लडक़ों को दिये जिन्होंने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग की. सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान गिरोह के द्वारा उसे जमशेदपुर में रंगदारी के पैसे वसूलने के लिये छह हथियार दिये गये थे. विदित हो कि बुधवार की रात बुंडू पुलिस ने सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार के निकट मुख्य सडक़ से दशरथ शुक्ला को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल मिली, जबकि उसके पास एक बैग भी था जिसमें और दो हथियार मिले. दशरथ शुक्ला को आज बुंडू पुलिस ने रांची जेल भेज दिया. दशरथ शुक्ला ने पुलिस को बताया कि सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान के गैंग में बबलू खान, मोहम्मद शाहिद और अफरीदी को हथियार दिये थे. उस लॉट में और हथियार थे, जिनमे छह हथियार दशरथ शुक्ला को जमशेदपुर में रंगदारी ऑपरेशन के लिये दिया गया था. दशरथ शुक्ला के पास से कुल तीन पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद हुईं. यह भी पता चला है कि पिछले दिनों पाकिस्तान से जो 21 पिस्तौल का लॉट रांची पहुंचा था, उसमें से छह पिस्तौल दशरथ शुक्ला को दिया गया था. दशरथ शुक्ला ने अपने अन्य शागिर्दों के भी नाम बताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये बुंडू और रांची की पुलिस तथा जमशेदपुर की पुलिस लगातार छापामारियां कर रही है. दशरथ शुक्ला की बुंडू पुलिस के समक्ष इस स्वीकारोक्ति से हरेराम सिंह को प्रिंस खान द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों की पूरी कहानी साफ हो गई है. इसमें प्रमुख सूत्रधार दशरथ शुक्ला के रुप में सामने आया है. ऐसा लगता है कि दशरथ शुक्ला ने ही हरेराम सिंह और उनके व्यापार तथा परिवार का पूरा ब्यौरा सुजीत सिन्हा के मार्फत प्रिंस खान को उपलब्ध कराया, जिसके आधार पर प्रिंस खान हरेराम सिंह, उनके पुत्र हरीश सिंह, डा. प्रदीप सिंह और दामाद डा. अभिषेक की हत्या करने की धमकी दे रहा था. प्रिंस खान ने हरेराम सिंह से एकमुश्त दो करोड़ रु. देने और हर माह पांच लाख रु. छोटे सरकार टैक्स के रुप में देने की मांग की थी. 10 अक्टूबर को भुइयांडीह स्थित उनके आवासीय कार्यालय परिसर चंद्रा परिवार पर सुबह 5 बजे तीन लडक़ों ने गोलियां चलाई थीं. तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर आये थे. इनमें दो लडक़ों ने दीवार पर फायरिंग की, जबकि तीसरा स्कूटी स्टार्ट कर उन्हें लेकर भागने का इंतजार कर रहा था. इन तीनों की गिरफ्तारी की सूचना अभी नहीं है. दशरथ शुक्ला का आपराधिक इतिहास है और वह यहां के चर्चित गैंग से जुड़ा हुआ है.

Share this News...